IND VS PAK: वनडे विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि खिताबी जंग 19 नवंबर को देखने को मिलेगी. भारतीय टीम का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. वहीं, भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए पाकिस्तान टीम ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है, जिसे देखकर टीम इंडिया में हलचल मच सकती है.
IND VS PAK से पहले खुद को तैयार कर रहा है पाकिस्तान
इस साल वनडे वर्ल्ड कप है. इसके लिए पाकिस्तान समेत सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं. आगामी विश्व कप के लिहाज से अब के सभी मैच सभी टीमों के लिए महत्वपूर्ण हैं. इस बीच पीसीबी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शाहीन शाह अफरीदी से लेकर बाबर रिजवान तक सभी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.
इनमें सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सभी खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रैक्टिस में देखा जा सकता है कि मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी समेत कई खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी पुख्ता कर रहे हैं. साथ ही वे करीब चार महीने बाद भारत के साथ होने वाले मैच को लेकर पसीना बहा रहे हैं.
The squad gears up 👊#SLvPAK Test series ahead 🏏 pic.twitter.com/wDpp53JM2v
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 4, 2023
शाहीन शाह अफरीदी ने दिए अपने खतरनाक फॉर्म के संकेत
इसके अलावा पीसीबी ने शाहीन शाह अफरीदी का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में शाहीन गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रही हैं. इस दौरान शाहीन 152 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि शाहीन की ये गेंदबाजी वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी अच्छी है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी किसी भी बल्लेबाज को चौंका कर पवेलियन भेजने की क्षमता रखते हैं. शाहीन ने वर्ल्ड कप से पहले ही अपनी खतरनाक फॉर्म का संकेत दे दिया है. ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शाहीन अफरीद के लिए भारत को अलग तरह से सोचना होगा.
Red-ball mode 🔛 for @iShaheenAfridi ☄️#SLvPAK pic.twitter.com/yZTzOYH8yz
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 4, 2023
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली
इसके अलावा बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इसी महीने श्रीलंका दौरे पर जाएगी, जहां टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 16 जुलाई से गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा. वहीं, दूसरा टेस्ट 24-28 जुलाई तक कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। आपको बता दें कि बाबर आजम की टीम 9 जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और 11 जुलाई को दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान और विकेटकीपर), अमीर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद
ये भी पढ़ें : KKR के मालिक शाहरूख खान का हुआ भयंकर एक्सीटेंड, जिंदगी-मौत से अस्पताल में लड़ रहे हैं सुपरस्टार