शाहीन, नसीम या हारिस नहीं, भारत को मात देने के लिए इस खिलाड़ी की वापसी कराएंगे बाबर, विराट से है 36 का आंकड़ा

Published - 09 Sep 2023, 10:12 AM

IND vs PAK: शाहीन, नसीम या हारिस नहीं, भारत को मात देने के लिए इस खिलाड़ी की वापसी कराएंगे बाबर आजम

IND vs PAK: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 में 10 सितंबर को भिड़ंत होने वाली है. इससे पहले दोनों टीमें लीग स्टेज में 2 सितंबर को आमने सामने थी. लेकिन बारिश के कारण मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था. हालांकि 10 सितंबर को होने वाले मैच के लिए पाकिस्तान पूरी तरीके से तैयार है. वह अपनी प्लेइंग इलेवन में धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल करेगा, मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के खिलाफ पाकिस्तान का कुछ ऐसा प्लेइंग इलेवन हो सकता है.

IND vs PAK: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

IND vs PAK

भारत के खिलाफ पाकिस्तान, फखर ज़मान और इमाम-उल-हक को बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका दे सकता है. ये बल्लेबाज़ पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं. इमाम-उल हक ने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 84 गेंद में 78 रनों की पारी खेली थी. पहले विकेट के लिए ये जोड़ी ने 35 रनों का योगदान भी दिया था.वहीं फखर ज़मान का भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है. इस लिहाज़ से कप्तान बाबर आज़म सलामी जोड़ी में बिना किसी बदलाव के भारत के खिलाफ उतर सकते हैं.

IND vs PAK: मिडिल ऑर्डर में ये नाम हैं शामिल

IND vs PAK (11)

पाकिस्तान के लिए 3 नंबर पर कप्तान बाबर आज़म मोर्चा संभाल सकते हैं. इसके अलावा 4 नंबर पर विकेट कीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान पारी को आगे बढ़ाते हुए नज़र आ सकते हैं, वहीं 5वें नंबर पर आगा सलमान को मौका दिया जा सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 12 रनो की नाबाद पारी खेली थी. वहीं हिटर बल्लेबाज़ के रूप मे पाकिस्तान इफ्तिखार अहमद को अंतिम एकादश में शामिल करना चाहेगी. उनका बल्ला इन दिनों खूब गरज रहा है.

IND vs PAK: ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग

IND vs PAK

पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा शादाब खान और मोहम्मद नवाज़ के कंधो पर रहेगा, दोनों की जोड़ी ने पाकिस्तान के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. पिछले साल एशिया कप 2022 में नवाज ने बल्ले से करिश्माई पारी खेलकर मैच जितवाया था. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी युनिट में शाहीन अफीरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह मोर्चा संभाल सकते हैं. हारिस रऊफ ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट हासिल किया था.

IND vs PAK: भारत के खिलाफ पाकिस्तान का संभावित प्लेइंग इलेवन

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

team india IND vs PAK asia cup 2023 babar azam