भारत के खिलाफ बाबर आजम ने किया पाकिस्तान की प्लेइंग-XI का ऐलान, सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर

Published - 09 Sep 2023, 03:32 PM

IND vs PAK: भारत के खिलाफ बाबर आजम ने किया पाकिस्तान की प्लेइंग-XI का ऐलान, सबसे बड़े मैच विनर को किय...

एशिया कप 2023 के सुपर-4 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा। 10 सितंबर को कोलंबो के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होने वाला है। इस मैच के लिए दोनों टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, भारत के खिलाफ भिड़ंत से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (IND vs PAK) की प्लेइंग इलेवन का खुलासा हो गया है। जिसमें बाबर आजम ने एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर कर दिया है जो की टीम इंडिया को गहरे जख्म दे चुका है।

IND vs PAK: ये खिलाड़ी करेंगे पारी का आगाज

IND vs PAK

भारत के खिलाफ पाकिस्तान (IND vs PAK) के सलामी बल्लेबाज की बात करें तो इस रोल के लिए फखर जमान का चयन किया गया है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ मैच का बिगुल बजा दिया है। 10 सितंबर को आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। इस मैच के लिए बाबर आजम तैयारी कर चुके हैं।

पिछली बार जब भारत के साथ मैच खेला गया था तो में पाकिस्तान ने 3 पेसर मैदान पर उतारें थे। हालांकि, अब पाक ने अगले मैच के लिए बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। रविवार को वह 3 नहीं बल्कि 4 तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे। स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नवाज की जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर फहीम अशरफ को मौका मिला है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

बांग्लादेश के खिलाफ लिया था एक विकेट

Faheem Ashraf

पाकिस्तान (IND vs PAK) के तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया था। ऐसे में उन्हें अब भारत के खिलाफ मोहम्मद नवाज की जगह मौका दिया गया है। भले ही उनके हाथों में एक विकेट लगी थी, लेकिन उनका इकानॉमी रेट 3.86 का रहा था। 7 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 27 रन खर्च किए थे।

ऐसे में भारत के खिलाफ बाबर आजम फहीम अशरफ को मौका दे उन्हें आजमाना चाहेंगे। इसी के साथ बताते हुए चले कि 10 सितंबर को दोपहर तीन बजे भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेला जाएगा। कोलंबो को आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम इस महामुकाबले का गवाह बनेगा।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

IND vs PAK: पाकिस्तान की प्लेइंग-XI

फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ़

Tagged:

IND vs PAK asia cup 2023 babar azam Shaheen Afridi
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.