IND vs PAK: एशिया कप से पहले ही टीम इंडिया का हुआ बुरा हाल, पाकिस्तान ने बुरी तरह रौंदकर 19 रनों से जीता मैच

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs PAK Pakistan Beat India By 19 Runs In in the IBSA World Blind Games 2023

IND vs PAK: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है, इस मेगा इवेंट की तैयारी 6 एशियाई देश कर रहे हैं. खास बात यह है कि 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में भिड़ंत होने वाली है. मुकाबला कैंडी में खेला जाना है. लेकिन एशिया कप में भिड़ने से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच लंदन में एक मुकाबला खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरीके से हरा दिया. भारत की हार पर पाकिस्तानी फैंस काफी खुश हो रहे हैं.

IND vs PAK: ब्लाइंड टूर्नामेंट का हो चुका है आयोजन

Pakistan Cricket Team (1)

लंदन में 18 से 27 अगस्त के बीच विश्व दृष्टिबाधित टूर्नामेंट का आगाज़ हो चुका है, इस टूर्नामेंट में 20 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. पाक ने इस मैच में 18 रनों से जीत हासिल की और विश्व ब्लाइंड गेम्स में अपना कारवां बढ़ाया. इस मैच में पाक टीमों के बल्लेबाज़ों के अलावा गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से भारतीय टीम 18 रनों से पीछे रह गई.

IND vs PAK: पाकिस्तान ने बनाए थे 187 रन

Pakistan Cricket Team (2)किंग एंडलर्ड स्कूल के मैदान पर खेले गए इस मुकाबलें में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थे. पाक की ओर से मुहम्मद सलमान ने 31 गेंद में 50 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान निसार अली ने 33 गेंद में 46 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा बदर मुनीर ने भी 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. जिसके दम पर पाकिस्तान ने 187 रन बनाए थे.

IND vs PAK: 169 रनों पर सिमट गई भारतीय टीम

Pakistan Cricket Team (3)

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 169 रनों पर सिमट गई. टीम को आखिरी 3 ओवर में जीत के लिए 38 रन चाहिए थे. लेकिन पाक गेंदबाज़ो ने कमाल का प्रदर्शन किया. भारत की ओर से सुनील रमेश ने 62 रन बनाए, जबकि दुर्गी राव टोम्पाकी ने 40 रनों का योगदान दिया. वहीं गेंदबाज़ी में भारतीय कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने 4 विकेट हासिल किया, जबकि नकुल बदनायक ने 3 विकेट लिया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india Pakistan Cricket Team asia cup 2023 IND vs PAK IBSA World Blind Games 2023