IND vs PAK: विश्व कप 2023 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)के बीच खेला गया था, जिसे भारत ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था. वनडे विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ये 8वीं जीत थी. वहीं इस जीत के बाद टीम इंडिया अंक तालिका में नंबर 1 पर पहुंच गई, जबकि बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान नंबर 4 पर पहुंच गई. हालांकि भारत से हारने के बाद पाकिस्तान के टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर ने एक बयान दिया है, जिसे सुनने के बाद भारतीय फैंस पसंद नहीं करेंगे. उन्होंने भारत के खिलाफ बड़ा बयान दिया है.
यह इवेंट बीसीसीआई का लग रहा था- मिकी आर्थर
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने बीसीसीआई के खिलाफ बड़ी बात कही है. हार से तिलमिलाए आर्थर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा
" आज रात भारत बनाम पाकिस्तान मैच में ऐसा नहीं लग रहा था कि ये इवेंट आईसीसी का है. यह पूरी तरह से बीसीसीआई का इवेंट लग रहा था. हालांकि मैं इसे बहाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं करुंगा, अब हम भारत का फाइनल में भिड़ने का इंतेजार करेंगे ".
मिकी आर्थर के इस बयान पर अब लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, कई उन्हें हार के बाद मिर्ची लगने की बात कर रहा है तो कोई करारी हार से बहाना बनाने की बात कर रहे हैं.
IND vs PAK: मैच का हाल
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाक ने 10 विकेट खोकर 191 रन बनाया था, जिसके जवाब में भारत ने आसानी के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने यादगार पारी खेलते हुए पाकिस्तान के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. उन्होंने 86 रनों की पारी खेली थी. वहीं श्रेयस अय्यर ने भी इस मैच में 53 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए मेन इन ब्लू की जीत में अहम योगदान निभाया था.
कौन है मिकी आर्थर
मिकी आर्थर साउथ अफ्रीका के रहने वाले है. फिलहाल वह कोचिंग कि दुनिया में सक्रिय है और पाकिस्तान के लिए बतौर क्रिकेट डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं. आर्थर ने साउथ अफ्रीका के लिए तो नहीं खेला, लेकिन उन्होंने वहां की घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाया है. उन्होंने 110 प्रथम श्रेणी में 33.45 की औसत के साथ 6657 रन बनाए हैं. वहीं 150 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 26.76 की औसत के साथ 3774 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप टीम में केवल समान ढोने आए हैं ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने नहीं दिया है एक भी मौका