भारत का एशिया कप 2023 अभियान शुरू होने वाला है। 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs PAK) अपना पहला मैच खेलेगी। कैंडी के मैदान पर दोनों टीम आमने-सामने होगी। पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में ये महामुकाबला खेला जाना है।
इस मैच को जीतकर टीम इंडिया एशिया कप 2023 का शानदार आगाज करना चाहेगी। दूसरी ओर, पाकिस्तान अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं इस भिड़ंत (IND vs PAK) से जुड़ी हर जानकारी के बारे में...
IND vs PAK: ईशान किशन की होगी टीम में एंट्री
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम एशिया कप 2023 का अपना पहला मैच खेलेगी, लेकिन इससे पहले टीम को तगड़ा झटका लगा है। खूंखार बल्लेबाज केएल राहुल फिट नहीं होने की वजह से इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। इसलिए उनकी जगह टीम में युवा बल्लेबाज ईशान किशन को शामिल किया जाएंगे।
हालांकि, यह बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे। वहीं, अगर रिपोर्ट्स की माने तो वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लॉप प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन का टीम से पत्ता कट सकता है, जबकि श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी होगी।
भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देगा पाकिस्तान
नेपाल को कड़ी शिकस्त देने के बाद पाकिस्तान का सामना भारत से होने जा रहा है। अपने पिछले मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन दमदार रहा था। नेपाली गेंदबाजों के सामने बाबर आजम और इफ़्तीखार अहमद के बल्ले ने खूब तबाही मचाई थी। दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़ टीम के लिए 300 से भी ज्यादा रन का स्कोर हासिल किया। इसके अलावा गेंदबाजी में भी पाक टीम कमाल की रही। इस बीच शादाब खान का कहर देखने को मिला, जिन्होंने 6.4 ओवर में विकेट झटकाई और पाकिस्तान को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
IND vs PAK: पिच रिपोर्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत शनिवार यानी 2 सितंबर को पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में होगी। वहीं, अगर मुकाबले से पहले स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां की पिच गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी है। यह पिच संतुलित मानी जाती है। यह जितनी बल्लेबाजों की लिए मददगार होती है, उतनी ही गेंदबाजों के भी काफी काम आती है।
विविधता के अलावा तेज गेंदबाजों को उछाल और स्विंग से भी मदद मिलती है। इसलिए मैच के शुरुआती ओवरों में सलामी बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा। हालांकि, गेंद के पुराना होते ही बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा। मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स भी कमाल कर सकते हैं। इस पिच पर वनडे क्रिकेट का औसत स्कोर 256 रन है।
IND vs PAK: वेदर रिपोर्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगी। लेकिन इस मैच पर बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल, Accu Weather की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार यानी 2 सितंबर को कैंडी में बारिश होने की 80 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में यह कह पाना काफी मुश्किल है कि ये मैच खेला जाएगा या नहीं। इसके अलावा तापमान 22 डिग्री से 27 डिग्री तक रहेगा। हवा 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि उमस 83 प्रतिशत रह सकती है।
IND vs PAK: ऐसे देख सकते हैं महामुकाबला
एशिया कप 2023 का प्रसारण पूरी दुनिया में किया जाएगा और कुछ अलग प्रसारक हैं जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मैचों का प्रसारण करेंगे। भारत बनाम पाकिस्तान मैच (IND vs PAK) का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा।
इसके अलावा मोबाईल पर इस महामुकाबले का लुफ्त मुफ़्त में उठा सकते हैं। क्योंकि हॉटस्टार मोबाईल पर एशिया कप 2023 की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है। ये मुकाबला शनिवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। जबकि टॉस का सिक्का दोपहर 2 बजकर 30 मिनट उछाला जाएगा। वहीं, पाकिस्तान में पीटीवी और टेन स्पोर्ट्स पाकिस्तान में टूर्नामेंट के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर हैं।
IND vs PAK: दोनों देशों की संभावित प्लेइंग XI
India : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
Pakistan : फखर ज़मान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा