IND vs PAK: अक्टूबर में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, जानिए कौन सी तारीख को भिड़ेंगे 2 दुश्मन
Published - 08 Oct 2024, 09:22 AM

Table of Contents
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी भिड़ंत होती है। तो क्रिकेट का रोमांच एक चरम पर देखने को मिलता है। इस मुकाबले का हर क्रिकेट प्रेमी इंतजार करता है। क्योंकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। दोनों के बीच सिर्फ ICC और एशिया कप में ही मुकाबले होते हैं, इसलिए इस मुकाबले का रोमांच दोगुना हो जाता है।
अब एक बार फिर ये दोनों टीमें आमने-सामने आने वाली हैं। खास बात ये है कि ये इसी महीने में है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि दोनों के बीच ये मुकाबला कब खेला जाएगा और किस टूर्नामेंट में ये टीमें भिड़ेंगी
IND vs PAK के बीच होगा मुकाबला
दरअसल एशियाई क्रिकेट परिषद ने इमर्जिंग एशिया कप 2024 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। ये टूर्नामेंट 18 से 27 अक्टूबर तक ओमान में खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान(IND vs PAK )के खिलाफ खेलेगा। दोनों के बीच ये मुकाबला 19 अक्टूबर को होगा।
मालूम हो कि पिछली बार दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था। अब ये दोनों टीमें एक बार फिर टूर्नामेंट का आगाज करती नजर आएंगी।
पाकिस्तान ने टीम का ऐलान किया
इसका मतलब है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK ) एक बार फिर भिड़ते नजर आएंगे। इमर्जिंग एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। मोहम्मद हैरिस को पाकिस्तान की कप्तानी सौंपी गई है। आपको बता दें कि पिछले साल भी हैरिस को ही टीम की कप्तानी सौंपी गई थी।
भारत के कप्तान यश धूल थे। इसके अलावा अगर पाकिस्तान टीम के स्क्वॉड की बात करें तो पड़ोसी देश ने अपनी टीम में उन खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिनका प्रदर्शन हाल ही में हुए चैंपियंस कप में अच्छा रहा था।
बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान करेगी
अगर इमर्जिंग एशिया कप 2024 में टीम इंडिया (IND vs PAK )के स्क्वॉड की बात करें तो अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन बीसीसीआई जल्द ही स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है। उम्मीद है कि पिछले साल की तरह इस बार भी टूर्नामेंट में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जिनका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा था।
साथ ही कप्तानी की जिम्मेदारी अंडर 19 भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन को दी जा सकती है। इसके साथ ही अन्य युवाओं को भी मौका दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : IND vs BAN: बांग्लादेश करेगा वापसी, या भारतीय टीम मारेगी बाजी, जानिए दूसरे T20 से जुड़ी जानकारी
Tagged:
ACC Men's Emerging Asia Cup 2023 india vs pakistan IND vs PAK