IND vs BAN: बांग्लादेश करेगा वापसी, या भारतीय टीम मारेगी बाजी, जानिए दूसरे T20 से जुड़ी जानकारी

Published - 08 Oct 2024, 07:41 AM

IND vs BAN (3)

भारत दौरे पर आई बांग्लादेश क्रिकेट टीम (IND vs BAN) को टेस्ट सीरीज के बाद पहले टी20 मैच में भी फजीहत हुई है। ग्वालियर में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर एकतरफा जीत दर्ज की और तीन मैच की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। जबकि इससे पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी ने टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ किया था। वहीं, अब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम बुधवार को होने वाले दूसरे टी20 मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।

IND vs BAN: भारतीय खिलाड़ियों से होगी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद

IND vs BAN: भारतीय खिलाड़ियों से होगी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद

9 अक्टूबर को टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेलने जा रही है। दिल्ली में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर भारतीय फैंस को प्रभावित किया। वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट लेकर मेहमान टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया।

इस दौरान डेब्यूटेन्ट मयंक यादव भी काफी किफायती नजर आए। 5.20 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने एक विकेट हासिल की। वहीं, बात की जाए भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन की तो हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव की तूफ़ानी बल्लेबाजी ने गेंदबाजों को धज्जियां उड़ा दी।

सूर्यकुमार यादव दिलाएंगे भारत को जीत

सूर्यकुमार यादव दिलाएंगे भारत को जीत

पहले टी20 मुकाबले में हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने ने 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। ऐसे में दूसरे टी20 मैच में भी दोनों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बांग्लादेश टी20 सीरीज पहले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सिररिज अपने नाम की थी।

उनके नेतृत्व में भारत ने 3-0 से श्रृंखला पर कब्जा किया था। लिहाजा, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि IND vs BAN सीरीज के तीनों मुकाबले भारतीय टीम अपने नाम कर सकती है। इस दौरान सूर्यकुमार यादव बतौर खिलाड़ी भी प्रभावशाली नजर आए हैं।

दूसरे टी20 में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सभी नजर

दूसरे टी20 में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सभी नजर

अभिषेक शर्मा

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में सबकी नजरें टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर होंगी। ग्वालियर में हुए पहले टी20 मैच में उन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी कर सभी को प्रभावित किया था।

हालांकि, तौहीद हृदोय ने उन्हें रन आउट कर पवेलीयन वापिस भेजा दिया। 228 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए अभिषेक शर्मा ने 7 गेंदों में 16 रन जड़े। इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और तीन छक्के रन निकले।

संजू सैमसन

ग्वालियर टी20 मैच में ओपनर की भूमिका निभाने वाले संजू सैमसन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने 19 गेंदों में छह चौकों के बूते 29 रन बनाए। जबकि इस पोजीशन पर उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। ऐसे में अगर संजू सैमसन को दूसरे टी20 मैच में मौका मिलता है तो वह बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।

मयंक यादव

पहले टी20 मुकाबले में डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। लेकिन इस मैच में वह उसी गति से गेंदबाजी करते नजर नहीं आए, जिस गति से उन्होंने आईपीएल 2024 में दर्शकों को प्रभावित किया था। इसलिए अब दूसरे टी20 मैच में फैंस की खास नजर उनकी गेंदबाजी की रफ्तार पर रहेगी।

ऐसा रहेगा मौसम-पिच का हाल

ऐसा रहेगा मौसम-पिच का हाल

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। बात की जाए इस मैच की पिच की तो यह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां उनके लिए रन बनाना काफी आसान रहा है। दूसरी ओर, गेंदबाजों को विकेट लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

लिहाजा, संभावना है कि यह मुकाबला हाई-स्कोरिंग हो सकता है। नजर डाली जाए वेदर रिपोर्ट पर तो एक्यूवेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की आशंका है। बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है। जबकि 52 प्रतिशत आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) हो सकती है।

दिल्ली टी20 के लिए दोनों देशों की संभावित प्लेइंग-XI

दिल्ली टी20 के लिए दोनों देशों की संभावित प्लेइंग-XI

भारत की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव (सी), नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11: लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: दूसरे टी20 में बदल जाएगी Team India की पूरी प्लेइंग-XI, ये 3 मैच विनर होंगे बाहर

यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले परेशानी से घिरी Mumbai Indians, 18 करोड़ के लिए इन 4 खिलाड़ियों में छिड़ी जंग

Tagged:

IND vs BAN Suryakumar Kumar IND vs BAN 2024 Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.