IND vs PAK: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय दल का ऐलान किया गया है जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. टीम की घोषणा के बाद अब पूरा फोकस 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मैच पर आ गया है. एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के सफर की शुरुआत इसी मैच से होगी. इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बड़ी परेशानी सामने आ गई है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
अनफिट खिलाड़ी का चयन क्यों?
एशिया कप 2023 के लिए घोषित टीम में के एल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. उम्मीद थी कि ये दोनों भारतीय टीम की मध्यक्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करेंगे लेकिन राहुल की फिटनेस के सवाल पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा,
"के एल राहुल जिस इंजरी की वजह से टीम से बाहर हुए थे वो तो पूरी तरह से फिट हो गई है लेकिन उनकी दूसरी इंजरी हो गई है जिसकी वजह से वे शुरुआती कुछ मैचों में नहींं खेलेंगे. हालांकि हमारी कोशिश उन्हें पाकिस्तान मैच से पहले पूरी तरह फिट करने पर होगी लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो फिर बैक अप विकेटकीपर संजू सैमसन की टीम इंडिया में एंट्री हो जाएगी और राहुल बाहर हो जाएंगे."
अजीत अगरकर के इस बयान के बाद ये सवाल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है कि आखिरी अनफिट खिलाड़ी को चुना ही क्यों गया है.
पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है रिकॉर्ड ?
शुरुआती कुछ मैचों में राहुल की उपलब्धता न होने का मतलब ये है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले मैच में नहीं खेलेंगे. वैसे पाकिस्तान के खिलाफ के एल राहुल का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 विश्व कप 2022 में वे 4 रन, एशिया कप 2022 में 0 और 28 रन. टी 20 विश्व कप 2021 में 3 रन बनाकर आउट हुए थे.
4 महीने से क्रिकेट से बाहर
के एल राहुल को IPL में फिल्डिंग के दौरान जांघ में इंजरी हो गई थी जिसकी वजह से वे लगभग 4 महीने से क्रिकेट से बाहर हैं. इंजरी के पूर्व भी टीम में राहुल की जगह को लेकर सवाल उठ रहे थे क्योंकि वे तीनों ही फॉर्मेट में फ्लॉप चल रहे थे. यही वजह थी कि उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट के बाद प्लेइंग XI से ड्रॉप करने के साथ ही टेस्ट फॉर्मेट की उपकप्तानी भी छीन ली गई थी. अब देखना है कि अगर वे वापसी करते हैं तो फिर उनका फॉर्म कैसा रहता है.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 के लिए BCCI ने किया 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, तिलक वर्मा को मौका, संजू-केएल की हुई वापसी