एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच (IND vs PAK) एक बार फिर बारिश से बाधित रहा। टूर्नामेंट में यह दूसरी बार है जब यह ब्लॉकबस्टर मैच बारिश के कारण प्रभावित हुआ। लेकिन अब ये मैच रिजर्व डे के लिए टाल दिया गया है। सोमवार को अब ये मैच वहीं से शुरू होगा, जहां रविवार को रोका गया था।
पर टीम इंडिया के लिए अब यह मैच जीतना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। इस समीकरण के चलते टीम इंडिया के लिए रिजर्व डे पर पाकिस्तान के खिलाफ जीत (IND vs PAK) दर्ज करना नामुमकिन लग रहा है। आइए इस लेख में इसके बारे में विस्तार से जानते हैं....
IND vs PAK: इस समीकरण के चलते भारत की होगी हार!
दरअसल, 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 का मैच खेला जाना था, लेकिन बारिश के खलल डाल देने की वजह से इसको रिजर्व डे पर टाल दिया गया है। जिससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्योंकि बड़े टूर्नामेंट में जब भी रिजर्व डे पर मैच टाला गया है तो भारत को हमेशा हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अगर 11 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेला जाता है तो संभावना है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी को शिकस्त झेलनी पड़ सकती है। इसी वजह से भारत के लिए एशिया कप 2023 के फाइनल में जाने की राह काफी कठिन हो जाएगी।
https://twitter.com/Cricketracker/status/1700897095174218126?s=20
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
रिजर्व डे पर टीम इंडिया का खराब रिकॉर्ड
गौरतलब है कि साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप में रिजर्व डे पर टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था। लेकिन इसमें टीम को शर्मनाक हार का सामना किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत 221 रन ही बना सका और 18 रन से मैच हार गया। इस दौरान भारत के लिए एमएस धोनी ने 50 रन और रवींद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली थी।
इनके अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। हालांकि, गेंदबाजी में टीम इंडिया का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था। भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और युज़वेंद्र चहल ने एक-एक सफलता हासिल की। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि संभावना है 11 सितंबर को टीम इंडिया पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ हार झेल सकती है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा