फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, एशिया कप में एक नहीं इतनी बार खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs PAK: सितंबर में 1 या 2 नहीं, बल्कि 5 बार होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Ind vs Pak: एशिया कप 2023 के समय और तारीखों का ऐलान हो गया है। लंबे इंतजार के बाद 15 जून को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट की स्थान और समय का ऐलान कर दिया। एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुताबिक, एशिया कप 2023 इस साल 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा.

एशिया कप 2023 में सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महामुकाबले पर टिकी होंगी. इस बीच, भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak ) के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर यह है कि टूर्नामेंट में कुल तीन भारत-पाक मुकाबले होंगे।

एशिया कप 2023 में तीन बार Ind vs Pak का होगा मुकाबला

rohit sharma, tour of pakistan , team indian ,ind vs pak

आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak ) के बीच कुल तीन मैच देखने को मिल सकते हैं. एशिया कप में कुल 6 टीमें भाग लेंगी। जिनमें शामिल हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल। सभी टीमों को 3-3 के दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल शामिल हैं, जबकि बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका मौजूद हैं।

इस तरह भारत और पाकिस्तान के बीच 3 बार जंग देखने मिलेगी

IND vs PAK to Met in Final

दोनों ग्रुप में मौजूद सभी टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी, ऐसे में ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच देखने को मिलेगा. दोनों के बीच ये मैच ऑफिशियली फिक्स है. इसके बाद भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak )के ग्रुप-ए से टॉप-4 में क्वालीफाई करने की प्रबल संभावना है।

वहीं, सुपर-4 में सभी टीमें टॉप-2 में बने रहने और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए आपस में भिड़ेंगी, ऐसे में यहां भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले में मुकाबला देखा जा सकता है. वहीं अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 जीतकर फाइनल में पहुंचती हैं तो दोनों के बीच तीसरे मैच को फाइनल के तौर पर देखा जा सकता है.

एशिया कप 2023 में इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी

आपको बता दें कि इससे पहले खेले गए एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच देखने को मिले थे. दोनों टीमें पहले ग्रुप स्टेज में भिड़ी थीं। इसके बाद सुपर-4 में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। इसमें ग्रुप चरण के मैच में भारत ने जीत हासिल की, जबकि सुपर-4 मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल की। आपको बता दें कि एशिया कप 2023 की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन खबर के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 3 सितंबर रविवार को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: प्रियांक पांचाल बने कप्तान, पृथ्वी शॉ-जायसवाल-सरफराज को मिला बड़ा मौका, टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

team india asia cup 2023 IND vs PAK