IND vs PAK: इमर्जिंग एशिया कप 2023 की मेज़बानी श्रीलंका कर रहा है. 19 जुलाई को भारत A बनाम पाकिस्तान A (IND vs PAK) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को बुरी तरीके से धवस्त कर दिया. भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाज़ों के साथ-साथ गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और मुकाबले को बड़े अंतर से अपने नाम किया. भारतीय टीम की ओर से युवा बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन ने पाक गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. उन्होंने इस मैच में शतकीय पारी खेल कर भारत को जीत दिलाई.
IND vs PAK: पाकिस्तान का बल्लेबाज़ी विभाग रहा फ्लॉप
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान A की टीम ने इस मैच में 10 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे, पाक टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज़ सईम अय्यूब 0 के स्कोर पर आउट हो गए थे. उनका साथ देने आए साहिबज़ादा फरहान ने 36 गेंद में 35 रनों की पारी खेली. इसके अलावा तीसरे नंबर पर औमेर यूसुफ भी 0 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन कासिम अकरम ने बनाए. उन्होंने 48 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 205 रन बनाए थे.
IND vs PAK: साईं सुदर्शन की घातक बल्लेबाज़ी
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 36.4 ओवर में ही 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया. सलामी बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन ने इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की. उन्होंने इस मैच में 110 गेंद का सामना करते हुए 104 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 20 रनों का योगदान दिया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए निकिन जोस ने भी 53 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलतल भारत ने 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
IND vs PAK: राजवर्धन हंगरेकर ने झटके पांच विकेट
भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाज़ों के साथ-साथ गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस मैच में युवा तेज़ गेंदबाज़ राजवर्धन हंगरेकर ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी विभाग को बुरी तरीके से धवस्त कर दिया. उन्होंने 8 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 5.20 की इकॉनमी रेट से 5 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. वहीं उनके अलावा भारतीय टीम की ओर से मानव सुथार ने भी 3 विकेट हासिल किया. उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 36 रन खर्च किए थे. वहीं पाक टीम की ओर से मोब्बसिर खान और मोहरान मुमताज़ ने 1-1 विकेट हासिल किया.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा