IND vs PAK Highlights: 14 अक्टूबर को विश्व कप 2023 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और मैच को अपने नाम किया. इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों के साथ-साथ बल्लेबाज़ों ने भी कमाल का खेल दिखाया. भारत ने विश्व कप 2023 में पाकिस्तान को हराकर अपनी तीसरी जीत हासिल की, आईए डालते है खेले गए महामुकाबले की हाइलाईट्स पर एक नज़र...
पाकिस्तान ने बनाए थे 191 रन
पाकिस्तान ने इस मैच में खराब बल्लेबाज़ी की और भारत के सामने केवल 192 रनों का छोटा लक्ष्य रखा
इमाम-उल हक ने दी दिलाई अच्छी शुरुआत
पाक की ओर से पारी की शुरुआत करने आए इमाम-उल-हक ने सिराज को दूसरी ही ओवर में 3 चौका जड़ा.
सिराज को मिली पहली सफलता
भारत की ओर से 8वां ओवर करने आए तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ अबदुल्लाह शफीक को 20 रनों के स्कोर पर पेवलियन लौटाया.
इमाम-उल-हक भी हुए आउट
पहला पावर प्ले में शानदार बल्लेबाज़ी कर चुके इमाम को हार्दिक पांड्या ने केएल राहुल के हाथों कैच आउट किया. उन्होंने 36 रनों की पारी खेली.
बाबर आज़म 50 रन बनाकर आउट हुए
सलामी बल्लेबाज़ों के बाद बाबर आज़म ने पाक की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला, लेकिन वह 50 रन बनाकर 29.4 गेंद पर आउट हुए, सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया.
IND vs PAK Highlights: कुलदीप को मिली पहली विकेट
इस मैच में कुलदीप यादव ने सऊद शकील को आउट कर दिया. वह 6 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे.
इफ्तिखार अहमद भी हुए बोल्ड
32 ओवर की आखिरी गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहम स्विप मारने के प्रयास में क्लीन बोल्ड हो गए.
34वें ओवर में मिली बड़ी सफलता
34 ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद रिज़वान को 49 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. वह इन स्विंग गेंदबाज़ी को समझने में नाकाम रहे और आउट हो गए.
बुमराह को मिली दूसरी विकेट
35.2 ओवर में जस्सी ने इस मैच में अपनी दूसरी विकेट शादाब खान के रूप में ली. वह भी क्लीन बोल्ड होकर 2 के स्कोर पर पवलियन लौट गए.
भारत को मिली 8वीं सफलता
हार्दिक पांड्या ने 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नवाज़ को आउट किया. उन्होंने 12 रन बनाए थे. हार्दिक की यह दूसरी सफलता थी.
जडेजा को मिला दो विकेट
40 ओवर तक रविंद्र जडेजा को एक भी विकेट नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने 40.1 ओवर में हसन अली को अपना शिकार बनाया, जबकि 42.5 ओवर में उन्होंने हारिस रऊफ को आउट कर दिया.
IND vs PAK Highlights: भारत ने आसानी के साथ हासिल किया लक्ष्य
192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार रही.
पाकिस्तान को मिला पहला विकेट
पाकिस्तान को भारत की सलामी जोड़ी तोड़ने के लिए ज्यादा इंतेज़ार नहीं करना पड़ा. शाहीन अफरीदी ने शुभमन गिल को 2.5 ओवर में ही अपना शिकार बनाया. वह 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
IND vs PAK Highlights: रोहित शर्मा ने बदला गेयर
गिल के आउट होने के बाद हिटमैन शर्मा ने भारत का गेयर चेंज किया और चौके और छक्कों की लरी लगा दी.
विराट कोहली हुए आउट
शानदार लय में दिख रहे कोहली इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके. कुछ शानदार शॉट खेलने के बाद वह हसन अली का 9.5 ओवर में शिकार हो गए.
रोहित शर्मा की यादगार पारी का हुआ अंत
रोहित शर्मा ने इस मैच में पाक के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. उन्होंने 63 गेंद में 86 रनों की पारी खेली. इस पारी में 6छक्के और 6 चौके शामिल रहे. हालांकि 21.4 ओवर में शाहीन अफरीदी ने उन्हें आउट कर दिया और हिटमैन की एक यादगार पारी का अंत हो गया.
भारत ने जीता मुकाबला
भारत ने विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी 8वीं जीत दर्ज की और इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: अगर चोटिल होकर बिस्तर ना पकड़ता ये भारतीय खिलाड़ी, तो टीम इंडिया का वर्ल्ड कप चैंपियन बनना था कंफर्म