IND vs PAK: 23 जुलाई को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत! श्रीलंका में छिड़ेगी खिताबी जंग, जानिए कहां देख सकते हैं LIVE
Published - 20 Jul 2023, 01:09 PM

Table of Contents
IND vs PAK: इमर्जिंग एशिया कप 2023 का आयोजन हो चुका है. इस टूर्नामेंट नें भारत की A टीम ने भी हिस्सा लिया है. भारतीय A टीम इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखा रही है. टीम इंडिया लीग मैच में अब तक यूएई, नेपाल, और पाकिस्तान A की टीम को धवस्त कर चुकी है. हालांकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारत Aऔर पाकिस्तान A (IND vs PAK) के बीच भिड़ंत होगी. इस लेखे में हम आपको बताने वाले हैं कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाता है तो आप कब कहां और कैसे लाइव मैच का प्रसारण देख सकते हैं.
IND vs PAK: ऐसे देख सकते हैं आप लाइव मुकाबला
इमर्जिंग एशिया कप अब अपने आखिरी स्टेज पर पहुंच चुका है. वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 23 जुलाई को होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण आप अपने फोन पर फैन कोड (FanCode) पर देख सकते हैं. इसके अलावा अगर आप लाइव मैच का मज़ा टीवी पर लेना चाहते हैं तो आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. फाइनल मुकाबले का लइव प्रसारण भारतीय समयानुसार 2 बजे दिन में होगा.
IND vs PAK: आइए डालते हैं अंक तालिका पर एक नज़र
इमर्जिंग एशिया कप 2023 को कुल दो ग्रुप में बाटा गया है. ग्रुप A में श्रीलंका की टीम 3 मैच में 2 जीत के साथ ग्रुप A में टॉप पर बनी हुई है. इसके अलावा बांग्लादेश की टीम 4 अंक के साथ दूसरे नंबर है. इसके अलावा 4 अंक के साथ अफगानिस्तान तीसरे नंबर है और पांचवे नंबर पर ओमान की टीम है जिसके पास 0 अंक है.
वहीं ग्रुप B की बात करें तो इंडिया A 3 मैच में 3 जीत के साथ 6 अंक के साथ अंक तालिका में टॉप पर है. इसके अलावा पाकिस्तान A की टीम 4 अंक के साथ दूसरे, नेपाल 2 अंक के साथ तीसरे नंबर पर वहीं यूएई 0 अंक के साथ 4 नंबर पर है.
इंडिया A जमा सकती है ट्रॉफी पर कब्ज़ा
वहीं इमर्जिंग एशिया कप 2023 का सबसे बड़ा दावेदार भारत को माना जा रहा है. चूंकि भारतीय टीम अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है. टीम ने एक भी मैच को अभी तक नहीं गवांया है. इंडिया A की ओर से साईं सुदर्शन, कप्तान यश धुल, अभिषेक शर्मा और निशांत सिंधु जैसे खिलाड़ी शानदार खेल दिखा रहे हैं. इस लिहाज़ से इंडिया A इमर्जिंग एशिया कप पर अपनी धाक जमा सकती है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
IND vs PAK yash dhull ACC Men's Emerging Asia Cup 2023