IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के मैच में खिलाड़ी कुमार से लेकर अपने देश को सपोर्ट करने पहुंचे थे ये बॉलीवुड सितारे
Published - 25 Oct 2021, 03:45 PM

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी को रहता है. इसमें बॉलीवुड स्टार्स का भी किसी से पीछे नहीं हैं. रविवार को आईसीसी टी20 विश्व कप-2021 (ICC T20 World Cup 2021) में दोनों टीमों का दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमना-सामना हुआ. इस मैैच में भारत से कई स्टार्स दुबई स्टेडियम में पहुंचे हुए थे. हर किसी की नजरें सिर्फ इस मैच पर गड़ी हुई थीं. कई सितारे भारत को लगातार चीयर कर रहे थे. जिनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच में पहुंचे कौन से थे वो सितारे, हम बताने जा रहे हैं आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए...
भारत-पाकिस्तान के मैच में पहुंचे थे ये बॉलीवुड सितारे
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस भी टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले को देखने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे थे. हालांकि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा तो नहीं हैं लेकिन वह स्टैंड में मैच का आनंद उठाते हुए देखे गए.
बॉलीवुड की बात करें तो भारत के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार भी दुबई इस मुकाबले को देखने पहुंचे हुए थे. स्टैंड में वो भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुए मुकाबले को चीयर करते हुए कैप्चर किए गए थे.
दिलचस्प बात तो ये रही कि इस मैच में टीवी जगत और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और लाखों फैंस की क्रश मौनी रॉय भी पहुंची हुई थी. इस दौरान स्टेडियम में मौनी काफी एक्साइटेड नजर आ रही थीं.
इतना ही उर्वशी रौतेला भी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच का लुत्फ उठाते हुए कैमरे कैप्चर की गईं. हाथों में तिरंगा लिए कई बार अपनी टीम को चीयर करते हुए उनकी तस्वीरें कैमरे में कैद हुई.
इसके अलावा प्रीति जिंटा भी भारत को सपोर्ट करने इस स्टेडियम में पहुंची हुई थीं. अब क्रिकेट के प्रति उन्हें कितना प्यार है ये तो जगजाहिर है. क्योंकि आईपीएल में वो पंजाब किंग्स टीम मालकिन हैं. इस दौरान वो अपने पति के साथ भारत को सपोर्ट करते हुए दिखाई दीं. उनके पति ने भारत को सपोर्ट करते हुए एक जर्सी भी पहनी थी. जो तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: PAKISTAN के खिलाफ शिकस्त मिलने के बाद भारतीय फैंस ने मौका-मौका विज्ञापन को बंद करने की उठाई मांग
Tagged:
IND vs PAK IND vs PAK T20 World Cup 2021 preity zinta urvashi rautela shikhar dhavan akshay kumar