ईशान किशन ने की धोनी की बराबरी, तो हार्दिक-शाहीन ने रचा इतिहास, IND vs PAK मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड

Published - 02 Sep 2023, 05:36 PM

ईशान किशन ने की धोनी की बराबरी, तो हार्दिक-शाहीन ने रचा इतिहास, IND vs PAK मैच में बने कुल 12 रिकॉर्...

2 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में खेला गया भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबला बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद सलामी बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके।

रोहित शर्मा 11 रन और शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 4 रन और 14 रन बनाए। विराट कोहली के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन के बल्ले ने मैदान (IND vs PAK) पर तहलका मचा दिया। उन्होंने 81गेंदों पर 82 रन जड़े। इस दौरान उन्हें हार्दिक पंड्या का भी साथ मिला। दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 141 गेंदों में 138 रन की साझेदारी हुई।

हार्दिक पंड्या ने भी 87 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आखिरी में निचले क्रम के बल्लेबाजों की मदद से टीम इंडिया ने 48.5 ओवर में 266 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए और ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बारिश ने बाधा पैदा कर दी और मैच कैंसल करना पड़ा। इसके बावजूद पाकिस्तानी और भारतीय खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड्स कायम किए। तो चलिए इस लेख के जरिए जानते उन 12 रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस महामुकाबले (IND vs PAK) में बने।

IND vs PAK: ये 12 रिकॉर्ड हुई महामुकाबले में कायम

ind vs pak

1. ईशान किशन वनडे फॉर्मेट में 4 लगातार फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

2. वनडे में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक लगातार 50 रन

  • 4 - 2011 में धोनी
  • 4- 2023 में ईशान

3. हार्दिक पंड्या ने अपने वनडे करियर का तीसरा सर्वाधिक स्कोर बनाया

ind vs pak

  • ऑस्ट्रेलिया में 92* (2020)
  • ऑस्ट्रेलिया में 90 (2020)
  • पाक में 87 (2023)*
  • ऑस्ट्रेलिया में 83 (2017)
  • ऑस्ट्रेलिया में 78 (2017)
  • पाक में 76 (2017)

4. बुमराह 10 या उससे अधिक रन बना रहे हैं

  • 2016 से 2020 - 2 बार
  • 2021 से 2023 - 9 बार*

5. शाहीन अफरीदी ने रवींद्र जड़ेजा, रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या को आउट कर अपने 10 ओवर के कोटे में 35 रन देकर पहली बार भारत के खिलाफ एक पारी में 4 विकेट लिए.

6. शाहीन अफरीदी किसी भी फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक ही पारी में क्लीन बोल्ड करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

7. एशिया कप में भारतीय विकेटकीपर का सर्वोच्च स्कोर

  • 109* - धोनी बनाम (2008)
  • 104 - द्रविड़ बनाम (2004)
  • 82 - ईशान बनाम (2023)*
  • 76 - धोनी बनाम (2008)

8. एशिया कप (वनडे) में 5वें विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

  • 214 - बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद (PAK) बनाम नेपाल, मुल्तान, 2023
  • 164 - असगर अफगान, समीउल्लाह शिनवारी (एएफजी) बनाम बीएएन, फतुल्लाह, 2014
  • 138 - इशान किशन, हार्दिक पंड्या IND vs PAK, पल्लेकेले, 2023
  • 137 - शाहिद अफरीदी, उमर अकमल (PAK) बनाम BAN, दांबुला, 2010
  • 133 - राहुल द्रविड़, युवराज सिंह (IND) बनाम SL, दांबुला, 2004

9. IND vs PAK वनडे में 5वें विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

  • 142 - इमरान खान और जावेद मियांदाद, नागपुर, 1987
  • 138 - ईशान किशन और हार्दिक पंड्या, पल्लेकेले, 2023
  • 135 - राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ, कानपुर, 2005
  • 132* - राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ, लाहौर, 2004
  • 125* - एमएस धोनी और रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई, 2012

10. सबसे ज्यादा एशिया कप खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

ind vs pak

  • 8 - रोहित शर्मा*
  • 7-रविन्द्र जड़ेजा*
  • 6 - विराट कोहली*
  • 6 - सचिन तेंदुलकर
  • 5 - एमएस धोनी
  • 5 - एम अज़हरुद्दीन

11. वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक 80/90 रन (नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए)

  • 4 - हार्दिक पंड्या*
  • 3 - एमएस धोनी
  • 2 - केदार जाधव
  • 2- मोहम्मद कैफ
  • 2- युवराज सिंह

12. एशिया कप की पहली पारी में भारत का सर्वोच्च स्कोर

  • 109 - एमएस धोनी
  • 101-सुरेश रैना
  • 82 - ईशान किशन*
  • 73 - अजिंक्य रहाणे
  • 69 - राहुल द्रविड़
  • 60- केएल राहुल

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.