"भारत की जो हालत है ना...", IND vs PAK मुकाबले से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ी ने उगला जहर, टीम इंडिया के खिलाफ दिया बेतुका बयान
Published - 16 Oct 2022, 10:59 AM

IND vs PAK: रोहित शर्मा एंड कंपनी आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने पहले मैच में 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है. जिसके लिए दोनों टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन इस मुकाबले से पहले फैंस और दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग छीड़ गई है. अगर भारतीय टीम के कट्टर फैन है. तो आपको पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने ये बड़ा आहात कर सकता है.
IND vs PAK मैच से पहले जुबानी जंग हई तेज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/Aaqib-Javed.webp)
जैसे- जैसे भारत और पाकिस्तान के मुकाहवले का समय करीब आता चला जा रहा है, वैसे- वैसे इस मैच को लेकर फैंस और दिग्गज खिलाड़ी अपनी- अपनी राय रखते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ही मुल्के के लोग एक दूसरे पर छिंटा कसी करने से कोई गुरेज नहीं करते हैं. वहीं इस मैच को लेकर किस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने बड़ा बयान देते हुए कहा,
''इंडिया की हालत जो है ना वो कुछ अच्छी फॉर्म में नहीं है. उनकी बैटिंग भी स्ट्रगल कर रही है और बुमराह के बगैर बॉलिंग वैसी नहीं हैं कि आप सोचे कि. एक इम्पेक्ट होता है बॉलर का जो शाहीन का और हैरिस का है. ये इम्पेक्ट का बड़ा प्रेशर होता है. इससे फर्क पड़ता है. उनके जो अभी बॉलर्स हैं, वे आम मीडियम पेसर हैं. हां, हार्दिक पांड्या एक हैं जो किसी भी वक्त गेम को चेंज कर सकता है''
पाक गेंदबाजी और भारतीय बल्लेबाजी में होगी कड़ी टक्कर
हमेशा से ही भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मुकाबले में कड़ा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है. क्योंकि दोनों टीमों का एक-एक पक्ष काफी मजबूत है जैसे भारतीय टीम बल्लेबाजी में काफी मजबूत नजर आती है. उनके पास ऐसे बल्लेबाज है जो विस्फोटक बल्लेबाजी से 20 ओवरों में 200 का आंकड़ा पार कर सकते हैं. जिसमें विराट- रोहित, डीके, पांड्या जैसे धुंरधर खिलाड़ी शामिल है.
वहीं पाकिस्तान की टीम हमेशा से ही गेंदबाजी में दूसरी टीमों पर हावी रही है. पाकिस्तान के पास तेज गेंदबाजों की खान है. जो बड़ी से बड़ी टीमों पर शिकंजा करने का माद्दा रखती हैय पिछले साल टी20 विश्व कप में शाहीन शाह अफरीदी ने घातक गेंदबाजी से इंडिया के टॉप बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रख दी थी. ऐसे में एक बारपाक गेंदबाजी और भारतीय बल्लेबाजी में जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर