Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) को पुणे टेस्ट में113 रनों से हराकर न्यूजीलैंड ने ना सिर्फ पहली बार भारत में खेलते हुए टेस्ट सीरीज जीतना का कारनामा किया बल्कि 2012 से चले आ रहे टीम इंडिया के विजयरथ को भी रोक दिया। पिछले 12 सालों से भारतीय टीम अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी थी। 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों को भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिली। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे टेस्ट में भी फ्लॉप साबित हुए। दूसरी पारी में आउट होने के बाद पवेलियन लौटते समय विराट कोहली गुस्से में दिखाई दिए, उन्होंने इस दौरान जमकर तोड़ फोड़ भी की।
Virat Kohli ने गुस्से में मचाई तोड़-फोड़
पुणे टेस्ट की दूसरी पारी में स्पिन के सामने एक बार फिर आउट होना विराट कोहली (Virat Kohli) को रास नहीं आया। पवेलियन लौटते समय उनका गुस्सा चरम पर दिखा। ड्रेसिंग रूम की तरफ लौटते समय विराट ने उस बक्से पर बैट देकर मारा जिसमें पानी की बोतलें और बर्फ रखी होती है। गुस्से में की गई कोहली की ये हरकरत कैमरे में भी कैद हो गई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है एक फैन के कुछ कहने के बाद विराट बक्से पर जोर से बैट मारते हैं।
Virat Kohli was so disappointed and angry the way he got out today at Pune.🥺
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 26, 2024
- THIS IS HEARTBREAKING..!!! 💔pic.twitter.com/5SJ33TTLFu
दोनों पारियों में नहीं चला Virat Kohli का बल्ला
विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला इन दिनो खामोश है। बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 70 रन बनाने के बाद फैंस को उनसे फॉर्म में लौटने की उम्मीद थी, लेकिन पुणे टेस्ट की दोनो पारियों कोहली फ्लॉप रहे। कोहली ने पुणे टेस्ट की पहली पारी में महज एक रन बनाया था, वहीं दूसरी पारी में वो केवल 17 रनों का योगदान दे पाए।
WTC के फाइनल में पहुंचना हुआ मुश्किल
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरु होने से पहले टीम इंडिया का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा था लेकिन लगातार दो मुकाबलों में मिली हार के बाद भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। भारत फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यहां से 6 टेस्ट में 4 में जीत हासिल करनी होगी, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म करना होगा।
यह भी पढ़ेंः Virat Kohli और टिम साउदी के बीच हुई तगड़ी लड़ाई! ड्रेसिंग रूम में भिड़े दिग्गज, VIDEO वायरल