रोहित-कोहली की छुट्टी तय, भारत को मिलेगा नया कप्तान!, न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

author-image
Lokesh Sharma
New Update
IND vs NZ: रोहित-कोहली कीछुट्टी तय, भारत को मिलेगा नया कप्तान!, न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच अगले महीने यानी दिसंबर से 3 मैचों की एकदिवसीय और इतने ही मैचों की टी20 श्रृंखला भारतीय सरजमीं पर खेले जानी है। इसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने 15 सदस्यीय दल को घोषणा कर दी है। लेकिन, इसी बीच भारतीय टीम की टी20 सदस्यीय दल की घोषणा होना है। लेकिन, इस सीरीज से पहले टी20 टीम में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। यहां तक कि इस दौरे पर नए कप्तानी की भी घोषणा की जा सकती है। जबकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की इस प्रारूप से छुट्टी हो सकती है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम, आइये जानते हैं।

हार्दिक के कंधों पर होगी टीम की कमान

Rohit Sharma se chhinegi t20 team ki kaptani aur hardik pandya banenge naye t20 captain - क्या हो गया फैसला? रोहित शर्मा से छिनेगी T20 टीम की कमान, हार्दिक पांड्या बनेंगे परमानेंट

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को झारखंड के रांची में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया के स्‍क्‍वॉड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की छुट्टी होने वाली है।

रिपोर्टस के मुताबिक बीसीसीआई ने टी 20 विश्व कप के बाद दोनों दिगग्ज खिलाड़ियों से बातचीत की थी कि वह आगे के टी20 मुकाबले खेलने पर विचार करें। यदि ऐसा होता है तो रोहित की जगह हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांडया को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। इससे पहले भी दिग्गजों की गैरमौजूदगी में उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा चुकी है। उन्हें आयरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी और दोनों श्रृंखला में उन्होंने टीम की जीत दिलाई थी।

जडेजा और बुमराह की वापसी तय

Bumrah-Jadeja Injury Update: Jasprit Bumrah Is Set To Return In New Zealand Series While Ravindra Jadeja Can Be Return In AUS Series | Bumrah-Jadeja Injury Update: जल्द मैदान पर वापसी करेंगे जसप्रीत

भारतीय क्रिकेट टीम का नया दौर शुरू होने जा रहा है। युवा सितारे टीम इंडिया में आने के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आयरलैंड, वेस्टइंडीज और कीवी दौरे पर युवा स्टार खिलाड़ियों ने गजब का खेल दिखाया था। लेकिन, बीसीसीआई भारत के एशिया कप और टी20 विश्व कप के प्रदर्शन से काफी निराश चल रही है। जिस वजह से टीम में नए युवा सितारों को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहती है।

साल 2024 में कैरेबियाई और अमेरीका में टी20 विश्व कप खेला जाना है। जिस वजह से बीसीसीआई टीम को सुनिश्चित करना चाहती है। टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी कीवी टी20 सीरीज के लिए ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और ईशान किशन का जगह दे सकती है। साथी ही हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की वापसी से टीम इंडिया और भी ज्यादा मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है। वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के जरिए वापसी करने वाले हैं।

IND vs NZ: इस प्रकार हो सकती है टीम इंडिया की 15 सदस्यीय दल

केएल राहुल, ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, जसप्रीत बुमराह।

hardik pandya ravindra jadeja jaspreet bumrah IND vs NZ New Zealand Tour of India 2023