IND vs NZ: मैच से पहले ही हो गया प्लेइंग-XI का खुलासा! इन 11 खिलाड़ियों के साथ हार्दिक पांड्या करेंगे न्यूजीलैंड पर फतह

author-image
New Update
IND vs NZ: मैच से पहले ही हो गया प्लेइंग-XI का खुलासा! इन 11 खिलाड़ियों के साथ हार्दिक पांड्या करेंगे न्यूजीलैंड पर फतह

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रंखला का पहला मैच गुरुवार (25 जनवरी 2023) को शाम 7:00 बजे से झारखंड की राजधानी रांची में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड टीम का वनडे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ करने के बाद टीम इंडिया टी20 श्रंखला में भी कीवियों का सफाया करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या किसी ऐसे खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं देना चाहेंगे जो टीम की हार का प्रमुख कारण बने।

IND vs NZ के बीच होने वाले पहले टी20 मैच की प्लेइंग-11 का हुआ खुलासा

publive-image

सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट के कारण मौजूदा फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है। लेकिन, टी20 सीरीज के पहले मैच पहले खुलासा हुआ है कि लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे पृथ्वी शॉ का बल्ला इस समय आग उगल रहा है। उनकी जुलाई 2021 के बाद न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ टी20 टीम में वापसी हो रही है।

बताया जा रहा है कि पृथ्वी शॉ ने हाल ही में असम के विरुद्ध रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार रिकॉर्ड ब्रेकिंग 379 रनों की पारी खेली है। शायद यही कारण है कि चयनकर्ताओं का विश्वास इस 23 वर्षीय खिलाड़ी पर दोगुना हो गया और इन्हें टीम में वापसी करने का एक मौका ओर दिया गया है। पृथ्वी शॉ का अंतर्राष्ट्रीय करियर में रिकॉर्ड भी शानदार रहा है।

IND vs NZ: गिल, यादव और किशन पर रहेगी दारोमदारी

publive-image

आपको बताते चलें कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल (KL Rahul), मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ रेस्ट दिया गया है और ऐसे में टीम इंडिया का दारोमदार कप्तान हार्दिक पांड्या, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और स्पिनर कुलदीप यादव जैसे कमाल के खिलाड़ियों पर टिका रहने वाला है।

मौजूदा दौर में गिल, किशन और यादव जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और वे अपनी फॉर्म को बरकरार भी रखना चाहेंगे। गिल की बात करें तो हाल ही में हुई ओडीआई सीरीज में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया हैं। वहीं उन्होंने अपनी आखरी 4 पारियों में 3 शतक ठोके हैं। गिल और किशन के नाम ओडीआई में एक-एक दोहरा शतक भी है।

IND vs NZ: ऐसा है न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का स्क्वॉड

publive-image

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़ (खेलने पर सस्पेंस), पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

hardik pandya हार्दिक पांड्या शुभमन गिल पृथ्वी शॉ IND vs NZ IND vs NZ 1st T20