रोहित ने शमी को गोद में उठाया, तो विराट ने विलियमसन को गले से लगाया, भारत की सेमीफाइनल जीत के जश्न का VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs NZ: रोहित ने शमी को गोद में उठाया, तो विराट ने विलियमसन को गले से लगाया, भारत की सेमीफाइनल जीत के जश्न का VIDEO वायरल

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। मुंबई के मैदान पर दोनों टीम का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया ने 298 रन का टारगेट सेट किया, जिसको कीवी टीम अपने नाम करने में नाकाम रही। मैच (IND vs NZ) को अपने नाम कर रोहित शर्मा की टीम ने फाइनल मुकाबला के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि इस शिकस्त के साथ न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप 2023 का सफर खत्म हुआ।

IND vs NZ: भारत ने हासिल किया फाइनल का टिकट

IND vs NZ

न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया काफी खुश नजर आई। मोहम्मद शमी की कातिलाना गेंदबाजी के बूते भारत मैच पर कब्जा कर पाने में कामयाब हुई। ऐसे में कीवी टीम का आखिरी विकेट गिर जाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश हुए और वह मोहम्मद शमी के पास गए।

पहले उन्होंने स्टार प्लेयर को गले से लगाया और फिर गोद में उठा लिया। इसके अलावा मोहम्मद शमी भी इस दौरान काफी खुश दिखे। दूसरी ओर, ड्रेसिंग रूम में मौजूद भारतीय खिलाड़ियों ने भी टीम की जीत का जश्न मनाया और एक-दूसरे को गले से लगाया। वहीं, अब टीम इंडिया के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1724843034909810842

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

IND vs NZ: ऐसा रहा मुकाबला का हाल 

IND vs NZ

मैच (IND vs NZ) की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा। रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और शूरभमन गिल की तूफ़ानी पारी के बूते भारत ने 50 ओवर में 298 रन का लक्ष्य तय किया। जवाब में न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल (134) और केन विलियमसन (69) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की।

दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने के लिए सब कुछ झौंक दिया। इसके बावजूद न्यूजीलैंड 327 रन ही बना सकी और 48.5 ओवर में ऑलआउट हो गई। कीवी टीम का ऐसा हाल करने वाले मोहम्मद शमी रहें। उन्होंने सात विकेट हासिल कर दमदार प्रदर्शन दिखाया और भारत को 70 रन से जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

IND vs NZ indian cricket team Rohit Sharma Virat Kohli