Team India: भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का आगाज़ 18 जनवरी से होने वाला है. जिसकी मेज़बानी भारत कर रहा है. श्रृंखला का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज़ में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं अब बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे टीम की घोषणा कर दी है.
जिसमें बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी की है. तो आइये ऐसे में जानते हैं उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ में भारतीय स्क्वॉड (Team India's Squad) में होने के लिए असली हकदार थे. लेकिन, BCCI ने इन्हें दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकालकर बाहर फेंक दिया।
1) पृथ्वी शॉ
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का तीनों प्रारूप में प्रतिनिधित्व कर चुके पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक ऐसा नाम है जो पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ था. क्योंकि शॉ लगातार घरेलू क्रिकेट में ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन उन्हें बीसीसीआई और भारतीय चयनकर्ता लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे थे.
कई दिग्गज समेत फैंस भी पृथ्वी को टीम में वापसी लाने की मांग कर रहे थे. ग़ौरतलब है कि शॉ ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ 379 रन की अविश्वसनीय पारी खेलकर कोहराम मचा दिया. यह रणजी ट्रॉफी का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इस पारी के बाद सेलेक्टर्स ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज़ में पृथ्वी शॉ को शामिल किया. शॉ ने भारत के लिए आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला श्रीलंकाई दौरे पर खेला था.
वह अब तकरीबन 18 महीने बाद भारतीय टीम (Team India) में वापसी कर रहे हैं. ग़ौरतलब है कि उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ में अभी भी मौका नहीं मिला. जिस फॉर्म में वह चल रहे थे उसके लिहाज़ से वह वनडे सीरीज़ में भी सेलेक्ट होने के असली हकदार थे.
2) शिखर धवन
टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन का नाम भी उन खिलाड़ियों की सूची में शुमार है जो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ में होने के पूरे हक़दार थे. गब्बर ने भारत को अपने दम पर कई मुकाबले जिताए हैं. हालांकि वह बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. जिसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ से भी ड्रॉप कर दिया गया था. वहीं अब उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी वनडे श्रृंखला में जगह नहीं मिली है.
उन्होंने वनडे में अब तक भारत के लिए 167 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 44.1 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 6793 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 17 शतक और 39 अर्धशतक जड़े हैं.
3) अर्शदीप सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि अर्शदीप को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में शामिल किया गया था. जिसमें उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद उन्हें अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी शामिल नहीं किया गया.
ग़ौरतलब है कि अर्शदीप का प्रदर्शन T20I में शानदार रहा है. लेकिन उसके बाद भी उन्हें वनडे में खुद को साबित करने का अब तक इतना मौका नहीं मिला है.