IND vs NZ T-20 Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (27 जनवरी) को रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा.
जिसमें कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या और मिचेल सेंटनर आमने-सामने होंगे. दोनों कप्तानों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. चलिए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि इस सीरीज के मुकाबले कब और कहां टेलिकास्ट किए जाएंगे?
IND vs NZ: इस चैनल पर किया जाएगा मैच का प्रसारण
वनडे सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज भी काफी रोमांचित होने जा रही है. अगर आपके मन में भी इस सीरीज के लेकर सवाल चल रहा कि इस सीरीज के मुकाबले कब और कहां टेलिकास्ट (IND vs NZ T20 Live Streaming) किए जाएंगे? तो हम आपकी यह शंका अभी दूर किए देते हैं.
3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा. टॉस 7 बजे किया जाएगा. जबकि मैच की पहली गेंद 7: 30 बजे फेंकी जाएगी. इस मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोटर्स नेटवर्क (Star Sports network) पर किया जाएगा. इसके अलावा डीडी स्पोटर्स पर भी इस मैच का आनंद लिया जा सकता है.
फ्री में यहां उठा सकते हैं आनंद
अगर आप फ्री में इस मैच का लुफ्त उठाना चाहते है तो उसके लिए आपको Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा. जिसके बाद आप फ्री में अपने मोबाइल पर मैच देख सकते हैं. इसके लिए किसी भी तरह के शुल्क की आवश्यक्ता नहीं होती है. वही इस मैच से जुड़ी जानकारी के लिए आप www.hindi.cricketaddictor.com पर विजिट कर सकते हैं.
कुछ ऐसा है दोनों टीमों का टी20 स्क्वाड:
भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.
न्यूजीलैंड टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स्, माइकल रिपन, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी, ब्लेयर टिकनर.