न्यूजीलैंड के खिलाफ अचानक प्लेइंग-XI में इन 2 खिलाड़ियों की रोहित ने कराई एंट्री, चोट के चलते लिया ऐसा फैसला

Published - 22 Oct 2023, 07:44 AM

ind vs nz suryakumar yadav and mohammed shami can be in team india playing xi

IND vs NZ: विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा और अहम मुकाबला 22 अक्टूबर को धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. दोनों ही टीमो ने इस विश्व कप में अबतक बेहतरीन रहा है और अपने शुरुआती 4 मैच जीते हैं. न्यूजीलैंड अंक तालिका में नंबर 1 है तो भारत दूसरे स्थान पर काबिज है. ऐसे में धर्मशाला वनडे में कांटे की टक्कर होनी तय है. भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच दो बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है.

इन दो खिलाड़ियों की होगी एंट्री

Mohammed Shami
Mohammed Shami

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI में सूर्यकमार यादव (Suryakumar Yadav) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को शामिल किया जा सकता है. धर्मशाला की पिच स्विंग होती है ऐसे में मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए बेहद कारगर साबित हो सकते हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव छठे नंबर बल्लेबाज करते हुए टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. सूर्यकुमार के भी इंजरी की खबर आई थी लेकिन वे फिट घोषित किए जा चुके हैं. बता दें कि अबतक विश्व कप के किसी भी मैच में खेलने का मौका उन्हें नहीं मिला है. शमी के साथ भी ऐसा ही है.

ये दो खिलाड़ी होंगे बाहर

Shardul Thakur
Shardul Thakur

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे. हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में इंजर्ड हो गए थे और एक सप्ताह के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए. उनके स्थान पर ही सूर्यकुमार यादव को शामिल किया जा सकता है. वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को मिल सकती है. शार्दुल विश्व कप में अब प्रभावी नहीं रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भी वे महंगे रहे थे.

IND vs NZ: भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें- विश्व कप 2023 के रोहित-विराट के लिए आई बड़ी खुशखबरी, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुआ बाहर

Tagged:

IND vs NZ team india World Cup 2023 Suryakumar Yadav Mohammed Shami