भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला बीते शुक्रवार को शुरू होने वाला था. लेकिन, मैच के पहले दिन बारिश (Rain) ने पूरे प्लान पर पानी फेर दिया. जिसके कारण फैंस भी काफी ज्यादा निराश हैं. इस मुकाबले को देखने के लिए पूरे क्रिकेट जगत के प्रेमी काफी वक्त से एक्साइटेड थे. लेकिन, बारिश इस तरह से बाधा बनेगी. इसके बारे में शायदा ही किसी ने सोचा था. लेकिन, ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी खिताबी मुकाबले में आसमान का कहर टूटा हो. ऐसा पहले भी देखने को मिल चुका है.
बारिश और इन दिनों टीमों का पुराना रहा है इतिहास
साउथैम्प्टन में घंटों बारिश बंद होने का इंतजार कर रही आईसीसी को आखिर में पहले दिन के मैच के सत्र को रद्द करा पड़ा. इसकी वजह से टॉस प्रक्रिया भी नहीं हो सकी और 18 जून बारिश की भेंट चढ़ गया. इस पूरे सीन को देखने के बाद भारतीय फैंस को साल 2019 का वर्ल्ड कप तो याद आना ही था. क्योंकि उस दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. ऐसे में कह सकते हैं कि, भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का मैच और बारिश का रिश्ता काफी पुराना है.
दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उस दौरान वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भी न्यूजीलैंड और भारत के बीच ही मुकाबला होना था. जब बारिश ने दोनों का रास्त रोक दिया था. इनमें से एक तो वर्ल्ड कप सेमीफाइनल भी रहा था. जिसे पूरा कराने में दो दिन का समय लग गया था. दिलचस्प बात तो ये है कि, उस दौरान भी विराट कोहली और केन विलियमसन ही वर्ल्ड कप-2019 में अपनी-अपनी टीम की मेजबानी कर रहे थे.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड कप लीग मैच में बारिश बनी थी खलल
ठीक उसी तरह से जैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में दोनों अपनी टीम की ओर से कप्तानी कर रहे हैं. दोनों कप्तानों के साथ ऐसा एक बार नहीं बल्कि 2-2 बार हो चुका है. जब आईसीसी के टूर्नामेंट में भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होन वाले मुकाबले में बारिश ने फैंस का मूड किरकिरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इन दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप-2019 के लीग का खेला गया मैच भी इसी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया था.
2 साल पहले की ही बात है जब 13 जून को नॉटिंघम में आयोजित होने वाले लीग मैच से पहले झमाझम बारिश हुई थी. इसके कारण मैच में बिना किसी गतिविधि के ही इसे रद्द करने का फैसला लेना पड़ा था. ये वर्ल्ड कप का 18वां लीग मैच था. उस दौरान अंपायर और मैच अधिकारियों ने मुकाबले को कराने के लिए काफी प्रयास किए थे लेकिन, मैच शुरू करने के लिए परिस्थितियां उसके मुताबिक नहीं थीं. इस कारण मैच को रद्द करना पड़ा. इसके बाद दोनों ही टीमों को सिर्फ 1-1 अंक से संतुष्टि करनी पड़ी थी.
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी बारिश ने डाली थी बाधा
इतना ही नहीं 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी मौसम ने ऐसा रूप धारण किया कि, फैंस और आईसीसी के लिए भी मुसीबत खड़ी हो गई थी. भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच हो रहे इस मैच में कीवी टीम ने 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन बनाए थे. लेकिन, तभी अचानक से ही बारिश ने सारा खेल खराब कर दिया. ये मैच 9 जुलाई को खेला गया था. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया था.
कीवी टीम ने अपनी पारी के 46 ओवर खेल लिए थे और 47वें ओर की महज शुरूआत की थी कि, बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया और मैच रोकना पड़ा. हालांकि इसके बाद मैनचेस्टर में ही रिजर्व डे में ये मुकाबला पूरा करवाया गया था. न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए थे. जिसका पीछा करने उतरी पूरी टीम इंडिया सिर्फ 221 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी. विराट की कप्तानी में ये मैच भारत 18 रन से हार गया था और वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया था. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर फैंस डरे हुए हैं.