IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20I मैच में ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम, कीवी टीम को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India players practice session

India vs New Zealand: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहला T20I मुकाबला खेला जाने वाला है। इस मैच की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी, तो वहीं केन विलियमसन के अनुपलब्ध होने पर कीवी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी टिम साउथी संभालेंगे। आइए आपको बताते हैं मैच से पहले दोनों ही टीमों की संभावित इलेवन। जानिए किसे मिलेगा मौका और कौन बेंच पर बैठेगा।

IND vs NZ में बदली-बदली नजर आएगी भारतीय टीम

IND vs NZ

Team India अब बदल चुकी है, जहां T20I टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है, तो वहीं टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ के कंधों पर है। इस जोड़ी के जिम्मेदारी संभालने के बाद पहला मुकाबला होने वाला है। वहीं इस सीरीज में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में रोहित-राहुल की जोड़ी का ओपनिंग करना तय लग रहा है। फिर ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, विकेटकीपर के रूप में युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे, तो वहीं तेज गेंदबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर व मोहम्मद सिराज हो सकते हैं।

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs NZ IND vs NZ

केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में IND vs NZ के बीच खेली जाने वाली टी20आई सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी टिम साउथी के हाथों में होगी। इस टीम में टी20 विश्व कप 2021 वाली टीम में अधिक फर्क नहीं दिखेगा। बल्लेबाजी में मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम होंगे। जबकि मिचेल सेंटनर व ईश सोढ़ी स्पिन गेंदबाजी के विकल्प हो सकते हैं, वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी टिम साउथी, काइल जैमिसन, ट्रेंट बोल्ट पर हो सकती है।

न्यूजीलैंड टीम: मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी कप्तान, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम।

Rahul Dravid Virat Kohli team india Rohit Sharma kane williamson IND vs NZ