भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में भारत को 21 रनों से धूल चटाई थी. वह इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. जबकि हार्दिक पांड्या एंड कंपनी की नजर सीरीज बचाने पर होगी. चलिए इस मैच से पहले न्यूजीलैंड की प्लेइंग-XI के बारे में जान लेते हैं.
डेवोन कॉनवे और फिन ऐलन कर सकते हैं ओपनिंग
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबवे में न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे और फिन ऐलन (Finn Allen and Devon Conway ) को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. क्योंकि पिछले मुकाबलें इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई थी.
अगर कॉन्वे की बात करें तो उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. जिसमें 7 चौके और 1 छ्क्का शामिल रहा. जबिक फिन ऐलन ने दूसरे छोर से 35 रनों का अहम योगदान दिया. अगर यह खिलाड़ी दूसरे मैच में चल गए तो इंडिया के गेंजबाजों के लिए मुसीबत खड़ा कर सकते हैं.
मध्य क्रम में नजर आ सकते हैं ये खिलाड़ी
अब बात मध्य क्रम की करती हैं. जिसमें डेरिल मिचेल बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. इस खिलाड़ी पिछले मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. बता दें कि पहले मैच में डेरिल मिचेल ने मध्य क्रम में अहम भूमिका निभाते हुए नाबाद 30 गेंदों में 59 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली थी.
वही उनके अलावा कप्तान ग्लेन फिलिप्स बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. पांचवें नंबर पर ग्लेन फिलिप्स बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. क्योंकि वह अपनी क्लासिक बल्लेबाजी से पारी को धीरे-घीरे आगे बढ़ाने में माहिर है.
ये खिलाड़ी निभा सकते हैं फिनिशर की भूमिका
न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) की पारी का अंत करने के लिए मैदान पर मिशेल सैंटनर उतर सकते हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. वह सीरीज में न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज थे.
हालांकि पिछले मुकाबले में कप्तान बल्लेबाजी में कुछ खास कमान नहीं दिखा पाए और 7 रन बनाकर तेज गेंदबाज शिवम मावी का शिकार हो गए. हालांकि उन्हें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. उनके माइकल ब्रेसवेल धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं
IND vs NZ: ऐसा हो सकता है बॉलिंग युनिट
न्यूजीलैंड के 28 साल के जैकब डफी ने पहले मुकाबले में अपनी तेज गेंदबाजी से फैंस का दिल जीत लिया उनकी बॉलिंग पर भारतीय बल्लेबाज रन बनाने में संघर्ष करते हुए नजर आए. यह दूसरे मुकाबले में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.जबकि पेस बेट्री में लॉकी फर्ग्यूसन को भी ब्लेयर टिकनर देखा जा सकता है.
वहीं बात अब स्पिन गेंदबाजी करते हैं. जिसमें खुद कप्तान मिचेल सेंटनर अपनी फिरकी के जान में भारतीय बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं. उन्होंने पहली टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम करके रख दिया सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी के सामने मैडन ओवर डाला था. उनके अलावा ईश सोढ़ी अच्छी गेंदबाजी करने का दमखम रखते हैं.
न्यूजीलैंड की दूसरे वनडे के लिए संभावित प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (wk), मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (c), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर
यह भी पढ़े: IND vs NZ: संजू सैमसन की अचानक टीम इंडिया में हुई एंट्री! न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी की लेंगे जगह