IND vs NZ, MATCH PREVIEW: जानिए तीसरे T20I मैच से जुड़ी सभी जानकारी, कैसा रहेगा मौसम-पिच का मिजाज और संभावित प्लेइंग इलेवन

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India vs New Zealand

IND vs NZ के बीच खेली जा रही तीन मैचों की T20I सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स मैदान पर खेला जाने वाला है। पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम इस मैच में क्लीन स्वीप की ओर देखेगी, तो कीवी टीम सम्मान की लड़ाई लड़ती नजर आएगी। इसलिए इस मैच का भरपूर रोमांचक होना तय है। तो आइए मैच से पहले डालते हैं इस मैच से जुड़ी सभी जानकारियों पर एक नजर...

Team India करना चाहेगी क्लीन स्वीप

IND vs NZ, MATCH PREVIEW: IND vs NZ, MATCH PREVIEW:

New Zealand के खिलाफ खेली जा रही T20I सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में अब भारत के पास कीवी टीम को पहली बार घरेलू सरजमीं पर क्लीन स्वीप करने का मौका है। ईडेन गार्डेन्स के मैदान पर ये मैच खेला जाएगा। यदि भारत को जीतना है, तो पिछले प्रदर्शनों को दोहराना होगा।

गेंदबाजों को सही लाइन - लेंथ के साथ-साथ बुद्धिमानी के साथ गेंदबाजी करनी होगी। इतना ही नहीं बल्लेबाजों को एक बार फिर आक्रामक रवैया अपनाना होगा। इस मैच में टीम इंडिया एक्सपेरिमेंट के लिए प्लेइंग इलेवन में चेंज कर सकती है। चार संभावित बदलाव दिख रहे हैं। भुवनेश्वर, अश्विन, राहुल, पंत को आराम देकर, आवेश, चहल, गायकवाड़ और ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है, जो इस वक्त बेंच पर हैं।

कीवी टीम करना चाहेगी वापसी

IND vs NZ, MATCH PREVIEW: IND vs NZ, MATCH PREVIEW:

Team India के साथ खेली जा रही T20I सीरीज को न्यूजीलैंड ने 2-0 से गंवा दिया है। मगर अभी आखिरी मैच बाकी है, जिसे जीतकर कम से कम टीम सम्मान के साथ सीरीज से विदाई लेना चाहेगी। हालांकि अब तक भारतीय टीम पूरी तरह से न्यूजीलैंड पर हावी दिखी है। आखिरी मैच में कप्तान टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट को आराम देकर लॉकी फर्ग्यूसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।

इसके अलावा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को जरुरत है कि उनका मध्य क्रम ओपनर्स की शुरुआत को तेजी से आगे बढ़ाए। पिछले मैच में जिस प्रकार शुरुआत हुई थी, ऐसा लगा था कि न्यूजीलैंड 200 का आंकड़ा छू लेगी, लेकिन फिर मध्य क्रम का कोई बल्लेबाज जिम्मेदारी नहीं संभाल सका और टीम 153 तक ही पहुंच सकी। पिछले मैच में की गलतियों से सीखकर कीवी टीम मजबूती से वापसी करना चाहेगी।

कैसा रहेगा मौसम  का हाल?

IND VS NZ WEATHER REPORT IND VS NZ WEATHER REPORT

रविवार को कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में IND vs NZ के बीच खेली जा रही T20I सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। स्टैंड्स में दर्शकों की मौजूदगी में एक लंबे वक्त के बाद ईडेन गार्डेन्स में इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। अब यदि मौसम की बात करें, 21 नवंबर को कोलकाता के आसमान में बादल तो रहेंगे, लेकिन बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

वहीं तापमान 32-23 डिग्री तक रह सकता है। हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 63 प्रतिशत रहने वाली है। हालांकि मैच 7 बजे शुरु होगाऔर दूसरी पारी के दौरान ड्यू देखने को मिल सकती है।

कैसा रहेगा पिच का हाल?

21 नवंबर को कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स मैदान पर IND vs NZ के बीच खेली जा रही T20I सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच खेला जाएगा। अब यदि ईडेन गार्डेन्स की पिच की बात करें, तो यहां हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए मदद रहती है। इस मैदान पर आखिरी बार T20I मैच 2018 में खेला गया था।

ईडेन-गार्डेन्स में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है और मैदान पर 200+ स्कोर बन चुका है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी, क्योंकि दूसरी पारी में गेंद को संभालना ड्यू के चलते मुश्किल हो जाता है।

हैड टू हैड

Team India vs New Zealand Team India vs New Zealand

ओवर ऑल IND vs NZ के बीच कुल 19 टी-20 मैच हुए हैं। इनमें से भारत को 8 और न्यूजीलैंड के 9 मैचों में जीत मिली है। दो मैच टाई रहे हैं। दोनों टाई मैच में भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मैच हुए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने 3 मैच जीते हैं और भारत ने 4 मैचों में जीत दर्ज कर ली है।

कहां देख सकते हैं?

IND vs NZ IND vs NZ

IND vs NZ के बीच खेला जाने वाला तीसरा T20I मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 6.30 बजे मैदान पर आमने-सामने होंगे। इस मैच का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार ऐप पर देख सकते हैं।

कुछ इस तरह हो सकती है दोनों टीमों की संभावित इलेवन

IND vs NZ, match preview IND vs NZ, match preview

Team India: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, दीपक चाहर, हर्षल पटेल।

New Zealand: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (कप्तान), एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।

team india IND vs NZ New Zealand ind vs nz weather report