T20 World Cup 2021, MATCH PREVIEW: जानिए भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मैच से जुड़ी सभी जानकारी

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ

IND vs NZ: T20 World Cup 2021,में भारतीय क्रिकेट टीम अपना दूसरा मुकाबला रविवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (IND vs NZ) के साथ खेलने मैदान पर उतरेगी। भारत व न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हार कर आ रही हैं। ऐसे में दोनों ही टीमें सब कुछ दांव पर लगाकर इस अहम जीत को हासिल करना चाहेंगी। भारत के लिए ये जीत आसान नहीं होगी, क्योंकि T20 WC में अब तक भारत को कीवी टीम के सामने जीत नहीं मिली है। तो आइए इस मैच से जुड़ी सभी जानकारी आपको बताते हैं:-

Team India के लिए जीत होगी मुश्किल

IND vs NZ: Team India vs New Zealand IND vs NZ

Team India के लिए इस इवेंट की शुरुआत सोच के अनुसार नहीं हुई। क्योंकि भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हरा दिया। लेकिन अब यदि भारतीय टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचना है, तो उनके लिए न्यूजीलैंड के साथ खेला जाने वाला मैच काफी अहम होने वाला है।

ICC टी20 विश्व कप: (Schedule | T20 World Cup Live Streaming | Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23 | WTC Updated Points Table)

कप्तान विराट कोहली अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं। हार्दिक पांड्या का खेल तय लग रहा है क्योंकि वह फिट हो चुके हैं और उनकी प्रैक्टिस देखकर लग रहा है कि वह मैच में कुछ ओर गेंदबाजी करते भी नजर आ सकते हैं। यदि ऐसा होता है, तो ये भारत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

न्यूजीलैंड के लिए भी वापसी जरूरी

IND vs NZ IND vs NZ

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भी T20 World Cup 2021 में अपने पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब ये मैच इस टीम के लिए भी काफी अहम होगा। किवी टीम का ट्रैक रिकॉर्ड भारत के सामने शानदार रहा है। टी20 विश्व कप में अब तक उन्हें भारत से हार नहीं मिली। इसके अलावा पिछले 2 बार से जब भी ये दोनों टीमें आईसीसी इवेंट में आमने-सामने आई हैं, तो भारत को हार मिली है।

ऐसे में कहीं ना कहीं न्यूजीलैंड में आत्मविश्वास अधिक होगा और वह इस मैच में हावी होना चाहेगी। एक बार फिर मैच में टॉस काफी अहम भूमिका निभाएगा, टॉस जीतने वाली टीम के पास एडवांटेज रहेगा।

हैड टू हैड

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 16 T20I मैच खेले गए हैं। इसके अलावा यदि T20 विश्व कप की बात करें, तो ये दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने आई हैं और दोनों ही बार कीवी टीम ने जीत दर्ज की है। यानि इस इवेंट में भारत अब तक न्यूजीलैंड के सामने कभी नहीं जीत सका है।

मौसम का हाल

T20 World Cup 2021, Team India vs NZ MATCH PREVIEW: T20 World Cup 2021, Team India vs NZ MATCH PREVIEW:

IND vs NZ के बीच रविवार को हाईवोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का रोमांचक होना तय है, क्योंकि भारत-न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें पहली जीत के लिए सर्वश्रेष्ठ करना चाहेंगी। अब यदि 31 अक्टूबर को दुबई के मौसम की बात करें, तो पूर्नानुमान है कि मौसम बिलकुल साफ रह सकता है।

तापमान अधिकतम 34 और निम्नतम 24 डिग्री रह सकता है। वहीं हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 50% रह सकती है। एक बार फिर खिलाड़ियों को ह्यूमिडिटी के बीच अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।

पिच का हाल

IND vs NZ IND vs NZ

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दुबई के मैदान पर एक हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा। अब तक देखा गया है कि दुबई के मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है, क्योंकि ड्यू के कारण फील्डिंग टीम की मुश्किलें बढ़ जाती हैं।

पिच पर एक बार फिर स्पिनर्स के लिए मदद होने की उम्मीद है। लेकिन तेज गेंदबाज सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करके विकेट निकाल सकते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी, क्योंकि यूएई में पहले बल्लेबाजी करते हुए सही टोटल बोर्ड पर लगाना काफी मुश्किल काम होता है।

कहां देख सकते हैं मैच

IND vs NZ का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 7 बजे मैदान पर आमने-सामने होंगे। इस मैच का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार ऐप पर देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम

Team India: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या/ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, डेरिल मिशेल/ टॉड एस्टल, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट।

Virat Kohli team india hardik pandya pakistan kane wiliamson IND vs NZ ICC T20 World Cup team india vs new zealand