IND vs NZ: विश्व कप 2023 का अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को खेला जाएगा. मुकाबला देश के सबसे खूबसूरत मैदानों में से एक धर्मशाला में खेला जाएगा. विश्व कप 2023 में अब तक दोनों टीमें शानदार लय में चल रही हैं और अब तक दोनों टीमों ने एक भी मुकाबला नहीं गवांया है. दोनों ही टीमें पांचवें मुकाबले को अपने नाम करने कि नियत से उतरेंगी. हालांकि इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है और दर्शको का मूड किरकिरा हो सकता है. क्या कहती है मौसम रिपोर्ट्स आइए जानते हैं विस्तार से..
IND vs NZ: क्या बारिश डालेगी खलल ?
भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाले मुकाबले का दर्शक बेसब्री के साथ इंतेजार कर रहे हैं. हालांकि मौसम रिपोर्ट पर नज़र डालें तो बारिश की संभावना 20 प्रतिशत दिखा रही है. इसके अलावा हवा 10 किलोमिटर प्रतिघंटे की रफतार से चलेगी. 22 अक्टूबर को धर्मशाला में थोड़े बादल छाए रहने की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की उम्मीद है तो वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक जाएगा. मौसम विभाग की मानें तो भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश की थोड़ी दखलअंदाज़ी हो सकती है.
IND vs NZ: हेड टू हेड
भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ)के बीच होने वाला मुकाबाला काफी कड़ा होने वाला है. दोनों टीमें को इतिहास पर नज़र डालें तो न्यूज़ीलैंड का पलड़ा ज्यादा भारी नज़र आता है. विश्व कप में अब तक दोनों टीमें कुल 9 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने 5 मुकाबले को अपने नाम किया है, जबकि भारत ने 3 मैच को अपने नाम किया है, जबकि एक मुकाबले का रिज़ल्ट घोषित नहीं हुआ हैं.
दोनों टीमों का स्क्वाड
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.
यह भी पढ़ें: ‘उन दोनों को बाहर निकालो…’ इन 2 खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी चाहते हरभजन सिंह, कहा सूर्या और शमी को मिले मौक
यह भी पढ़ें; 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा