भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच बानखेड़े में तीसरा टेस्ट मैच खेला गया. भारत को क्लीन स्वीप से बचने के लिए दूसरी पारी में न्यूजीलैंड मे दूसरी पारी में भारत को 147 रनों का लक्ष्य दिया. इस स्कोर को डिफेंड करते हुए भारतीय बल्लेबाजों के दांत खट्टे कर दिए. भारत को तीसरे टेस्ट को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. एक समय ऐसा था कि जब भारत ने 27 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद ऐसा लगा रहा था कि भारत यहां हार जाएगा. ठीक ऐसा हुआ. भारत को वानखेड़े में 25 रनों से हार झेलनी पड़ी. इसी के साथ भारत ने 3-0 से सीरीज गंवा दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने टीम इंडिया को जमकर ट्रोल किया.
IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट में 25 रनों से हराया
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट को न्यूजीलैंड ने 25 रनों से जीत लिया. गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की टीम को बैकफुट पर धकेलने का काम किया. जबकि बल्लेबाज में टीम इंडिया के सकंटमोचन ऋषभ पंत बने. एक तरफ भारतीय बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के सामने टीक नहीं पाए.
दूसरे एंड से भारत के विकेट ताश के पत्तों की तरह ढय गए. लेकिन, पंत ने 64 रन की पारी खेली. लेकिन, उनकी मेहनत टीम को क्लीन स्वीप से नहीं बचा सकी. टीम इंडिया को 147 रनों के लक्ष्य के लिए पूरी बैटिंग लाइनप को टेस्ट करना पड़ा जो दोनों पारियों में पूरी तरह से विफल रहा. फैंस भारत की इस हार से खुश नजर नहीं आए और रोहित शर्मा एंड कंपनी रको जमकर ट्रोल किया.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्श
Worst for India!
— Sagar Khandelwal (@Khandelw13Sagar) November 3, 2024
Let’s laugh at Mumbai cha Raja Mc he ruined our test cricket 😬😬
— Groot_18 (@18_groot) November 3, 2024
हमे पैसे से केवल मतलब है pic.twitter.com/ATt1qM1GM5
— Anup barnwal (@amethiya_anup) November 3, 2024
Our Players Has Broke Our Heart 💔
— Zidi Larki (@SikandarIsComin) November 3, 2024
Thankful to NZ for Exposing frauds like Rohit, Sarfaraz and Jadeja 😂
— 𝗠𝗮𝘀𝗼𝗼𝗺 (@Masoomali75) November 3, 2024
गौतम गंभीर के कोच बंदे टीम इंडिया का टेस्ट चैंपियनशिप में जाना समाप्त
— Pradeep Raturi (@pradeepraturig) November 3, 2024
Every Indian is sad today pic.twitter.com/hv1LaTp3WP
— Ravi Yadav Sambhal (@RaviA2Y) November 3, 2024
यह भी पढ़े: ''बेइज्जती से बचा लिया'', Ravindra Jadeja ने 10 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की निकाली हेकड़ी, तो फैंस ने की जमकर तारीफ