46 चौके-14 छक्के, पहले शमी का पंजा, फिर कोहली की 'विराट' पारी ने खत्म किया 20 साल का सूखा, भारत ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से रौंदा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs NZ Highlights: पहले शमी का पंजा, फिर कोहली की 'विराट' पारी ने खत्म किया 20 साल का सूखा, भारत ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से रौंदा

IND vs NZ Highlights: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 21 भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की शुरुआत काफी खराब हुई. सलामी बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर से कीवी टीम को निराश किया. भारन ने इस मैच में न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराकर विश्व कप 2023 में अपना पांचवा मुकाबला जीता. इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया, आईए डालते हैं इस मैच की हाइलाईट्स पर एक  नज़र..

IND vs NZ Highlights: न्यूज़ीलैंड ने बनाए थे 273 रन

IND vs NZ (10)

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने इस मैच में 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज़ों के निराश प्रदर्शन के बावजूद कीवी टीम ने मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाज़ी की.

मोहम्मद सिराज ने दिया पहला झटका

3.3 ओवर में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने न्यूज़ीलैंड को पहला झटका दिया. डेवॉन कॉन्वे 0 के स्कोर पर आउट हुए.

मोहम्मद शमी को मिली पहली सफलता

विश्व कप 2023 में अपना पहला मैच खेल रहे शमी ने विल यंग को 17 के स्कोर पर चलता किया.

10.5 ओवर में छूटा कैच

शमी की गेंद पर रविंद्र जडेजा ने रचिन रवींद्र का कैच छोड़ दिया.

IND vs NZ Highlights: रचिन ने जड़ा अर्धशतक

जीवनदान मिलने के बाद रचिन रविंद्र ने मौके को भुनाया और 22.3 गेंद में अर्धशतक जमा दिया.

रचिन की अच्छी पारी का अंत

33.3 ओवर में रचिन 75 पर आउट हो गए. उन्हें शमी ने चलता किया.

कप्तान भी चलते बने

इस मैच में न्यूज़ीलैंड की कप्तानी संभाल रहे टॉम लैथम को कुलदीप यादव ने 5 रन पर आउट किया.

कुलदीप को मिली दूसरी सफलता

44.2 ओवर में कुलदीप को दूसरी सफलता मिली. उन्होंने ग्लेन फिलिप्स को 23 रन पर आउट किया.

बुमराह का खुला खाता

मार्क चैपमैन को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. उन्होंने 6 रनों की पारी खेली.

शमी ने उखाड़ा दो बल्लेबाज़ों का डंडा

47.4 ओवर में शमी ने सैंटनर को क्लीन बोल्ड कर दिया. वहीं 47.5 ओवर में उन्होंने मैट हैनरी को का डंडा उखाड़ दिया.

अच्छी पारी का हुआ अंत

डेरिल मिचेल की शानदार पारी का अंत हुआ. शमी ने उन्हें 49.5 ओलवर में आउट कर दिया. शमी ने इस विकेट के साथ अपनी पांच विकेट लिया. मिचेल ने 130 रनों की पारी खेली.

राहुल ने किया रन आउट

पारी की आखिरी गेंद पर केएल राहुल ने लॉकी फॉग्यूसन को रन आउट किया.

IND vs NZ Highlights: भारत ने हासिल किया लक्ष्य

IND vs NZ (11)

274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शानदार शुरुआत हुई. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया.

न्यूज़ीलैंड ने गवांया मौका

तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर डेनियल मिचेल नो रोहित शर्मा का हाफ चांस गवांया.

IND vs NZ Highlights: भारत को लगा पहला झटका

अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद रोहित शर्मा की पारी का अंत हुआ. उन्हें लॉकी फॉर्ग्यूसन ने 11.1 ओवर में रोहित को 46 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई.

फॉर्ग्यूसन ने दिलाई दूसरी सफलता

13.2 ओवर में शुभमन गिल 26 रन के स्कोर पर आउट हो गए.

श्रेयस ने छोड़ा साथ

21.3 ओवर में श्रेयस अय्यर ट्रेंट बोल्ट का शिकार हुए. उन्होंने 33 रनों की पारी खेली

भारत को लगा चौथा झटका

केएल राहुल ने 32.1 ओवर में भारत का साथ छोड़ दिया. मिचेल सैंटनर ने उन्हें 27 रन पर आउट किया.

ताल मेल की कमी

विश्व कप 2023 का पहला मैच खेल रहे सूर्या 33.5 ओवर में रन आउट हुए.

विराट कोहली भी हुए आउट

विराट कोहली की 95 रनों की पारी खत्म हुई. वह 47.4 ओवर में मैट हेनरी का शिकार हुए.

रविंद्र जडेजा ने चौका जड़ जीताया मैच

48 ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने चौका जड़ भारत को जीत दिला दी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के बाद सूर्यकुमार यादव भी चोटिल, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Rohit Sharma IND vs NZ World Cup 2023