कानपुर के ग्रीन पार्क में Team India vs New Zealand के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। मैच में भारतीय टीम ने 283 रनों की बढ़त के साथ पारी घोषित कर दी। अब यहां से भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी गेंदबाजों की है। इस मैच में अब भारत ने पूरी तरह से दबदबा बना रखा है। भारत ने चौथे दिन के खत्म होने तक विल यंग को आउट कर पहली सफलता हासिल कर ली है, अब जीत के लिए आखिरी दिन
283 रन की बढ़त के साथ Team India ने घोषित की पारी
#TeamIndia have declared with a lead of 283 runs on the board.
Scoreboard - https://t.co/9kh8Df6cv9 #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/pO3dv2TXZp
— BCCI (@BCCI) November 28, 2021
कानपुर टेस्ट मैच का चौथा दिन पूरी तरह से Team India ने अपने नाम किया। दिन की शुरुआत में भारत का स्कोर 14-1 का था। इसके बाद भारत ने शुरुआत में चेतेश्वर पुजारा (22), मयंक अग्रवाल (17), अजिंक्य रहाणे (4) और रवींद्र जडेजा शून्य पर आउट हुए। लेकिन फिर बल्लेबाजों ने दृढ़ता के साथ बल्लेबाजी की।
65 (125) रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। वहीं रविचंद्रन अश्निन ने बी अय्यर का पूरा साथ दिया और 32 (62) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद फिर रिद्धिमान साहा और अक्षर पटेल के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली। साहा के बल्ले से लंबे वक्त बाद अर्धशतक देखने को मिला। वहीं अक्षर ने पहले गेंद से जलवा दिखाया था और फिर बल्ले के साथ भी उन्होंने साहा का साथ देते हुए भारत के स्कोर को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई।
साहा ने 61 (126) और अक्षर ने 28 (67) पर नाबाद थे, तभी भारत ने 234-7 के स्कोर पर 283 रनों की बढ़त के साथ पारी को घोषित कर दिया। भारतीय बल्लेबाजों ने तो अपना काम कर दिया है, अब गेंदबाजों की बारी है, कि वह किस तरह अपनी टीम को जीत दिलाते हैं।
280 रनों से आगे भारत, NZ का स्कोर 4-1
Team India के दिए 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पर काफी दबाव होगा। खेल के चौथे दिन के आखिरी कुछ ओवर खेलने के लिए कीवी टीम के ओपनर्स मैदान पर उतरे। शुरुआत में अश्विन ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर विल यंग को LBW आउट देकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। अश्विन की गेंद पर मैदानी अंपायर ने उन्हें LBW आउट दे दिया, वह टॉम लाथम से बात करते रहे और रिव्यू लेने के 15 सेकेंड निकल गए। इसके बाद उन्हे रिव्यू नहीं मिला और देखा गया कि यदि वह रिव्यू ले लेते, तो वह नॉटआउट रहते।
पहले विकेट के बाद कीवी टीम ने नाइट वॉचमैन के रूप में विलियम समरविल को मैदान पर भेजा। सिर्फ 4 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद खराब रोशनी के चलते दिन का खेल खत्म हो गया। टॉम लाथम ने 2 (13) पर नाबाद रहे। अब कीवी टीम इस मैच को जीतने की कंडीशन में ना के बराबर है। ऐसे में मेहमान टीम इस मैच को ड्रॉ करने के लिए क्रीज पर डटी रहना चाहेगी।
गेंदबाजों के कंधे पर जीत की जिम्मेदारी
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने भले ही शुरुआत अच्छी ना की हो, लेकिन अंत वैसा ही हुआ है, जैसा की इस मैच को जीतने के लिए भारत का होना चाहिए था। पारी घोषित करने के बाद Team India के पास 283 रनों की बढ़त है। कीवी टीम की पहली पारी के दौरान अक्षर पटेल ने 5 विकेट, अश्विन ने 3 और उमेश यादव व रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया था।
अब इस पारी में भारत के पास पांचवें दिन के पूरे 3 सेशन होंगे, बारिश के भी कोई आसार नहीं हैं, ऐसे में गेंदबाजों को आकआक्रामकता के साथ गेंदबाजी करनी होगी। यदि भारत को जीत चाहिए, तो यहां से 10 विकेट निकालने ही होंगे।