भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर यानी गुरुवार से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में शुरु हो होगा. रोहित शर्मा पहला टेस्ट मैच हारने के बाद दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी. आइए इस टेस्ट पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 कैसी होगी या फिर इस मैच में बेंगलुरु की तरह बारिश मैच का मचा किरकिरा कर देंगी?
भारतीय टीम में हो सकते हैं ये 3 बड़े बदलाव
टीम इंडिया को पहले टेस्ट की पहाली पारी में 46 रनों पर ढेर हो गई थी. जिसमें 4 बड़े बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सकें. ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर दूसरा टेस्ट मैच जीतने का पूरा प्रेशर होगा. पुणें में हारने पर भारती टीम के हाथों से सीरीज निकल जाएगी. लेकिन, उससे पहले भारतीय कप्तान तगड़ी प्लेइंग-11 लेकर मैदान में उतर सकते हैं. दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है.
शुभमनल गिल पहले मैच में गर्दन में अकड़ने होने की वजह से हिस्सा नहीं बन सके. लेकिन, वह दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हैं. उनकी वापसी पर खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को बाहर किया जा सकता है. जबकि अश्विन पूरी तरह फिट नहीं हैं. उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका मौका मिल सकता है. जबकि तीसरे बड़े बदलाव के रूप में आकाश दीप की एकादश में एंट्री हो सकती है. वहीं सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है.
पुणे में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
पुणे में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट को लेकर फैंस को घबराने की कतई जरूरत नहीं हैं. फैंस को किसी बिना रूकावट के पूरा मैच देखने को मिलेगा. इस मैच में बारिश कोई अड़चन पैदा नहीं करेगी. क्योंकि, मौसम विभाग के मुताबित बारिश होने की संभावना 1 फीसद है. जबकि तापमान 30 से 20 डिग्री तक रह सकता है. वहीं हवा 3 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
पिच से गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद ?
मौसम के बाद एक नजर पिच के मिजाज पर डालते हैं. रिपोर्ट की माने को पुणे में दूसरे टेस्ट के लिए काली मिट्टी की पिच का इस्तेमाल होने वाला है. जिस पर स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिल सकता है. इस पिच पर उछाल भी कम होगा. ऐसे में स्पिनर गेंदबाज बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते है. बता दें कि जब पिच से कवर हटाया गया तो पिच पर घास नहीं थी, देखने में एक दम फ्लैट दिख रही थी. ऐसे में भारत एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ दूसरे टेस्ट में उतर सकता है.
IND vs NZ: किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी ?
न्यीजीलैंड ने भले ही भारत को पहले टेस्ट में हरा दिया हो. लेकिन, टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 63 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत को 22 और न्यूजीलैंड को 14 बार जीत मिली है. लेकिन, भारत ने पुणे में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. भारते महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 2 मैच खेले हैं. जिसमें 1 जीत और 1 मुकाबले में हार मिली है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल/ शुभमन गिल , विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन \ अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज / आकाश दीप
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-XI: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के
यह भी पढ़े: Shreyas Iyer का करियर हमेशा के लिए खत्म? रणजी ट्रॉफी से इस वजह से अचानक कर दिए गए बाहर