IND vs NED: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, रोहित शर्मा ने इन 4 खिलाड़ियों को किया बाहर, देखें प्लेइंग-XI

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs NED: IND vs NED: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, रोहित शर्मा ने इन 4 खिलाड़ियों को किया बाहर

IND vs NED: वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम आज यानि 12 नवंबर को अपना आखिरी लीग मैच खेलने के लिए उतरने वाली है। सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड से भिड़ने से पहले मेजबान नीदरलैंड्स की चुनौती का सामना करेंगे। बैंगलोर का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह होने वाला है। जहां अब से कुछ ही देर पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आए, सिक्का भारत के कप्तान रोहित शर्मा के पाले में गिरा। जिसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अब से कुछ ही देर में ठीक 2 बजे IND vs NED मुकाबले की पहली गेंद फेकी जाएगी।

IND vs NED: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगा भारत

Team India

भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 अबतक एक सुनहरे सपने की तरह गुजरा है, अबतक 8 में से 8 मुकाबलों में शानदार अंदाज में जीत दर्ज कर टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल के शीर्ष स्थान पर काबिज है। ऐसे में मेजबान सेमीफाइनल से पहले IND vs NED आखिरी मुकाबले में भी विजय लय को बरकरार रखना चाहेंगे। इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया है, लिहाजा रविचन्द्रन अश्विन, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर के रूप में 4 खिलाड़ियों को इस मैच में भी बाहर बैठना पड़ेगा।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भिड़ने से पहले तैयारी

जिससे खौफ खाते हैं Rohit Sharma - Virat Kohli, न्यूजीलैंड का वही खिलाड़ी हुआ विश्व कप से बाहर, सेमीफाइनल से पहले बड़ा झटका 

न्यूज़ीलैंड आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती रही है। इस वर्ल्ड कप से पहले 20 साल तक टीम इंडिया ने कीवियों को आईसीसी के मुकाबलों में मात नहीं दी थी। लेकिन मोहाली में ये सूखा खत्म हुआ, अब 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी केन विलियमसन की सेना को धूल चटाना वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी को हाथ लगाने में सबसे बड़ा कदम हो सकता है। इसके अलावा 2019 की हार का बदला भी तो लेना ही है।

IND vs NED मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

IND vs NED: सेमीफाइनल से पहले भारत का इम्तेहान, नीदरलैंड्स के आगे घुटने टेकेंगे मेजबान?

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

नीदरलैंड: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ'डोव्ड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

यह भी पढ़ेंइरफान पठान ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने पर किया ट्रोल, ट्वीट हुआ वायरल

team india World Cup 2023 IND vs NED