Irfan Pathan ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने पर किया ट्रोल
Irfan Pathan ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने पर किया ट्रोल

Irfan Pathan- Pakistan team:इंग्लैंड से मिली 93 रनों की हार से पाकिस्तान का वर्ल्ड कप का सफर आधिकारिक रूप से खत्म हो गया है. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में प्रबल दावेदारों में से एक के रूप में प्रवेश किया, लेकिन मंच पर शानदार प्रदर्शन करने में असफल रहा . बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम नौ मैचों में केवल आठ अंक ही हासिल कर सके और ग्रुप चरण से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए, जैसे ही पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुई. भारतीय दिग्गज इरफान पठान (Irfan Pathan)ने उन्हें ट्रोल कर दिया.  उन्होंने क्या कहा आइए आपको बताते हैं.

Irfan Pathan ने Pakistan team को ट्रॉल

Irfan Pathan On Naveen Ul Haq

इरफान पठान (Irfan Pathan)ने सोशल मीडिया के अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘कई पड़ोसी पूर्व क्रिकेटरों की आंखों में आंसू आ गए. ‘ इस पोस्ट के जरिए पठान ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों पर हमला बोलने की कोशिश की. क्योंकि पाकिस्तान (Pakistan team)के कई पूर्व क्रिकेटरों ने भारत में विश्व कप के आयोजन पर सवाल उठाए थे. कुछ लोगों ने गेंद पर सवाल उठाए तो कुछ ने डीआरएस को लेकर काफी कुछ कहा.

पाकिस्तान औपचारिकता के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेली

इरफान पठान ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने पर किया ट्रोल, ट्वीट हुआ वायरल

मालूम हो इरफान पठान (Irfan Pathan)इससे पहले भी इसी तरह का पाकिस्तान के साथ मजाक मस्ती करते रहते हैं, जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को ग्रुप तेज मुकाबले में हराया था तो उसे वक्त भी इरफान ने अफगानिस्तान खिलाड़ियों के साथ डांस किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसके अलावा पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण की बात करें तो न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर जीत के बाद पाकिस्तान विश्व कप से लगभग बाहर हो गया. को अगर ग्रीन इन मेन को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो उनके लिए लगभग असंभव कार्य पूरा करना होगा. पाकिस्तान को क्वालीफाई करने के लिए इंग्लैंड को 287 रनों से हराना था या 2.3 ओवर में लक्ष्य हासिल करना था. हालाँकि, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिससे किसी चमत्कार की सारी उम्मीदें खत्म हो गईं.

5 बार सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रही पाकिस्तान

इसके बाद पाकिस्तान टीम(Pakistan team) इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ औपचारिकता के लिए मैच खेलने उतरी. इंग्लैंड के 337 रन बनाने के बाद पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 43.3 ओवर में 244 रन पर ढेर हो गई. जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले छह विश्व कप संस्करणों में पाकिस्तान छह में से पांच बार सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रहा है.

 

ये भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है RCB, लिस्ट में विराट कोहली का जिगरी दोस्त