IND vs NED: भारत-नीदरलैंड के मैच में मौसम हुआ बेईमान, मूसलाधार बारिश की वजह से रद्द होगा मुकाबला, जानिए पिच का हाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ind vs ned know about thiruvananthapuram weather and pitch report

8 अक्टूबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने से पहले टीम इंडिया की भिड़ंत नीदरलैंड्स (IND vs NED) से होने वाली है। भारतीय खिलाड़ी मेगा टूर्नामेंट की तैयारी के लिए अभ्यास मैच खेल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहला वॉर्म-अप मैच रद्द हो जाने के बाद टीम इंडिया के लिए ये मैच काफी अहम है। दरअसल, गुवाहाटी में लगातार बारिश होने की वजह से भारत बनाम इंग्लैंड वॉर्म मैच कैंसिल कर दिया गया था। ऐसे में IND vs NED मैच के दौरान मौसम को लेकर फैंस काफी चिंतित हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस भिड़ंत में मौसम का हाल क्या रहने वाला है?

IND vs NED: बारिश डालेगी मैच में खलल?

ind vs ned

टीम इंडिया को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 8 अक्टूबर को खेलना है, जिसमें उसका सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से होगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैच खेल रही है। भारत का पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के साथ खेला जाना था, जोकि बारिश की वजह से धुल गया। अब दूसरे मैच में टीम इंडिया का सामना नीदरलैंड्स से होना है।

लेकिन बारिश के कारण पहला वॉर्मअप मैच रद्द होने से अब फैंस के दिलों में नीदरलैंड (IND vs NED) के खिलाफ मैच के दौरान मौसम को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में आपको बता दें कि 3 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में बारिश होने की संभवाना 90 फीसदी है। वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

IND vs NED: 12 सालों बाद दोनों टीमों का होगा आमना-सामना

IND vs NED

गौरतलब है कि भारत और नीदरलैंड्स लगभग 12 सालों के बाद वनडे क्रिकेट में एक-दूसरे का आमना-सामने करने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 2003 में खेला गया था। इसमें टीम इंडिया की 68 रन से जीत हुई। इसके बाद मार्च 2011 में भारत और नीदरलैंड्स (IND vs NED) ने आखिरी वनडे मैच खेला, जिसको टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता था। जब भी भारत और नीदरलैंड्स के बीच भिड़ंत हुई है, तो जीत भारतीय टीम ने ही दर्ज की है। वहीं, अगर नीदरलैंड्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो इसमें युवराज सिंह का नाम टॉप पर है। उन्होंने 2 मैचों में 88 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

team india World Cup 2023 IND vs NED ICC ODI World Cup 2023