IND vs NED: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है. टीम ने 8 मैच खेला है और सभी मैच अपने नाम किया है, अंक तालिका में इस वक्त भारतीय टीम 16 प्वाइंट्स के साथ नंबर 1पर विराजमान है. भारतीय टीम का आगामी मैच नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को बैंगलौर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट इस मैच के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत 4 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंगल इलेवन में बड़ा बदलाव हो सकता है.
IND vs NED: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
नीदरलैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा अपनी जगह पर ईशान किशन को मौका दे सकते हैं. उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रनों की पारी खेली थी. वहीं आने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए भी आराम कर सकते हैं. ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ शुभमन गिल औऱ ईशान किशन की जोड़ी देखनो को मिल सकती है.
IND vs NED: मध्यक्रम में हो सकता है बड़ा बदलाव
आमतौर पर विराट कोहली टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आते हैं. हालांकि नीदरलैंड के खिलाफ उन्हें वर्कलोड मैनेज करने के लिए आराम दिया जा सकता है. टीम को उनकी ज़रूरत सेमीफाइनल मुकाबले में पड़ेगी, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
तीन नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. वहीं 4 नंबर केएल राहुल अपनी भूमिका निभा सकते हैं. इसके अलावा नंबर 5 पर सूर्यकुमार यादव को भी मौका दिया जा सकता है. वहीं नंबर 6 पर रवींद्र जडेजा एक फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.
IND vs NED: गेंदबाज़ी विभाग में हो सकता है बदलाव
गेंदबाज़ी विभाग की बात करें तो कुलदीप यादव की जगह पर आर अश्विन को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा नीदरलैंड के खिलाफ मौदान पर उतर सकते हैं. जस्सी कुछ महिने पहले ही चोट से उबर कर आए हैं. इस लिहाज़ से कप्तान रोहित शर्मा उन्हें आराम दे सकते हैं. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ के रूप में मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है. मोहम्मद शमी का शानदार प्रदर्शन जारी है. वह अब तक 4 मैच में 16 विकेट झटक चुके हैं.
नीदरलैंड के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ‘उसके पास दिमाग नहीं…’, विराट कोहली के दोस्त ने कर दी एंजलो मैथ्यूज की बेइज्जती, बताया मंदबुद्धि