VIDEO: 'बुमराह आराम से हमारे पास दूसरा कैप्टन नहीं है', बूम-बूम ने रोहित शर्मा को किया हिट, तो फैंस ने लिए मजे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: Jasprit Bumrah ने बेन स्टोक्स के प्राइवेट पार्ट पर दे मारी गेंद, दर्द से कराहते घुटनों पर आए इंग्लिश कप्तान

IND vs LEI: भारत और लीस्टेरशायर के बीच 23 जून यानी आज चार दिवसीय वॉर्मअप मैच खेला जा रहा है. लीस्टेरशायर की टीम में चेतेश्वर पुजारा, पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे 4 भारतीय खिलाड़ी भारत के खिलाफ खेल रहे हैं. इस मैच दौरान जसप्रीत बुमराह और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहली बार आमने सामने दिखाई दिए. जहां रोहित शर्मा बुमराह की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से संघर्ष करते हुए नजर आए. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस ने रोहित शर्मा को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

जसप्रीत बुमराह vs रोहित शर्मा

भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. जहां उससे एक टेस्ट और 3 टी20 मैच और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वहीं 1 जुलाई को खेले जाने वाले टेस्ट मैच से दोनों टीमों के बीच वॉर्मअप मैच खेला जा रहा है. जिसमें रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं.

काउंटी क्रिकेट टीम लीस्टेरशायर के बीच भारतीय टीम अभ्याय मैच खेल रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रोहित शर्मा को बॉलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें  रोहित शर्मा बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी का सामना कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बुमराह उन्हें अपनी बॉलिंग से परेशान कर रहे हैं.

जिस पर फैंस ने मजे लेना शुरू कर दिया. फैंस रोहित शर्मा को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, 'बुमराह क्या कर रहा है, कैप्टन है' क्योंकि रोहित शर्मा, बुमराह का सामना करते हुए सघर्ष कर रहे हैं. वहीं दूसरे यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि 'बुमराह आराम से हमारे पास दूसरा कैप्टन नहीं है.'

IND vs LEI: पहले दिन फंसी टीम इंडिया

India vs Leicestershire India vs Leicestershire

भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई को खेले जाने वाले टेस्ट मैच पहले वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही है. लीस्टेरशायर के गेंदबाजों ने पहले ही गेंद से टीम इंडिया पर दबाब बनाए रखा. लीस्टरशायर की काउंटी टीम के खिलाफ गुरुवार से 4 दिवसीय प्रैक्टिस मैच भी खेलना है, लेकिन टीम इंडिया पहले ही दिन पूरी तरह लडखड़ाती हुई नजर आई.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ. क्योंकि, टीम इंडिया के 55 रनों पर 4 बल्लेबाज पवेलिन लौट चुके थे. जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और जडेजा जैसे बल्लेबाज शामिल हैं. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया स्कोर 106 रन पर विकेट हैं. जिसमें विराट कोहली (16) और श्रीकर भारत (9) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

team india ENG vs IND 2022 July