भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज़ जारी है। 18 अगस्त को पहले मुकाबले में जीत दर्ज़ करने के बाद भारतीय टीम 20 अगस्त को अपना दूसरा मैच खेलेगी। डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में दोनों टीम की भिड़ंत होने वाली है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी। इसलिए कप्तान जसप्रीत बुमराह मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे। तो आइए जानते हैं कौन हो सकता है इस मैच (IND vs IRE) का हिस्सा?
IND vs IRE: ओपनिंग करने के लिए आ सकते हैं ये खिलाड़ी
सबसे पहले बात की जाए भारतीय टीम (IND vs IRE) के सलामी बल्लेबाजों की तो रुतराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी मैदान पर आएगी। पहले मैच में भी ये दोनों खिलाड़ी ही ओपनिंग के लिए आए थे। हालांकि, यशस्वी जायसवाल इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 23 गेंदों पर 24 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया है। रुतुराज गायकवाड 16 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए। इसके अलावा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी भी हुई।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
मध्यक्रम में इन खिलाड़ी को मिलेगी जगह!
बल्लेबाजों की बात की जाए तो इसमें संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा और रिंकू सिंह नज़र आ सकते हैं। आयरलैंड दौरे (IND vs IRE) के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी। ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबले में कप्तान जसप्रीत बुमराह बल्लेबाज़ी के लिए संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा और रिंकू सिंह का चयन कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए संजू सैमसन मैदान पर आ सकते हैं।
वहीं, 20 वर्षीय बल्लेबाज तिलक वर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते दिखाई दे सकते हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया था। उनके अलावा रिंकू सिंह इस मैच के जरिए डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि, उनका चयन पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में भी हुआ था, लेकिन उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिल सका। टीम के पास शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर के पास भी बल्लेबाजी का विकल्प रहेगा।
IND vs IRE: गेंदबाजी विभाग में ये खिलाड़ी संभालेंगे मोर्चा
आखिरी में भारतीय टीम (IND vs IRE) के गेंदबाजी विभाग नज़र डाली जाए तो इसमें कप्तान जसप्रीत बुमराह के अलावा मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई हो सकते हैं। पहले टी20 मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी कमाल की रही थी। लेकिन अर्शदीप सिंह इस दौरान काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने जमकर रन खर्च किए और टीम इंडिया की मुश्किलों को बढ़ाया। ऐसे में अगले मैच में उनकी जगह टीम में मुकेश कुमार को जगह मिल सकती है।
दूसरी ओर, लगभग एक साल के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने कातिलाना गेंदबाजी कर विपक्षी टीम पर जमकर कहर ढाया। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में दो 24 रन खर्च करते हुए दो विकेट ली। उनके अलावा अर्शदीप सिंह ने एक विकेट निकाली, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट हासिल की। शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर को खाली हाथ लौटना पड़ा।
IND vs IRE: पहले मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI
रुतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंग्टन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा