IND vs IRE: टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेल रही है. इस श्रृंखला के खत्म होते ही भारत को इसी महीने मे आयरलैंड के दौरे के लिए रवाना होना है. इसके लिए बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया है. वहीं दौरे पर टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी है. आयरलैंड दौरे (IND vs IRE) पर भारत को दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में हार्दिक पंड्या के बतौर कप्तान उतरते ही 63 साल बाद फिर से इतिहास खुद को दोहराएगा.
1959 में 5 खिलाड़ियों ने की थी कप्तानी
दरअसल इस साल 2022 में जनवरी से अब तक 4 अलग-अलग खिलाड़ी भारतीय टीम की कप्तानी का हिस्सा बन चुके हैं. हार्दिक पंड्या आयरलैंड दौरे (IND vs IRE) पर टीम इंडिया के 5वें कप्तान होंगे. ठीक इसी तरह 63 साल पहले यानी 1959 में भी भारत के लिए 5 खिलाड़ियों ने नेतृत्व किया था. उस दौरान हेमू अधिकारी, दत्ता गायकवाड़, वीनू मांकड, गुलाबराय रामचंद और पंकज रॉय तो कप्तान बनाया गया था. उस दौर में सिर्फ टेस्ट प्रारूप ही होता था.
आयरलैंड सीरीज (IND vs IRE) में इन 4 कप्तानों की नहीं होगी मौजूदगी
वर्तमान साल यानी 2022 की बात करें तो जनवरी से अब तक विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत ने भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाला है. साल के शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में कोहली ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कैप्टेंसी संभाली थी. हार के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बाकी दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज में केएल राहुल को बोर्ड ने कप्तान घोषित किया था.
IND vs IRE सीरीज में दिग्गजों की गैरमौजूदगी में पांड्या की चमकी किस्मत
इसके बाद वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में रोहित शर्मा ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली ली थी. फिलहाल, ऋषभ पंत की कप्तानी में भारतीय टीम अपने ही घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके श्रृंखला के खत्म होते ही भारत को आयरलैंड दौरे (IND vs IRE) के लिए रवाना होना है. जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी मौजूद नहीं होंगे. वहीं केएल चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. इसलिए हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपी गई है.
आयरलैंड दौरे (IND vs IRE) के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.