Hardik Pandya trolled For Captaincy in IRE Tour 2022

Hardik Pandya: भारतीय टीम को जल्द ही आयरलैंड दौरे के लिए रवाना होना है और उससे पहले इस दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा बीसीसीआई कर चुकी है. इस दौरे के लिए हार्दिक पांड्या पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है. लेकिन, कुछ फैंस बोर्ड के इस फैसले से खुश नजर नहीं आ रहे हैं औकर इसका अंदाज आप सोशल मीडिया पर आ रहे ट्वीट्स को देखकर लगा सकते हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इतनी बड़ी जिम्मेदारी आईपीएल 2022 में कप्तानी प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड ने कहीं न कहीं देने का फैसला किया है.

कप्तानी को लेकर बोर्ड पर फैंस ने खड़े किए सवाल

 Hardik Pandya trolled For Captaincy

दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ के खिलाफ टीम का ऐलान होने से पहले कई दिग्गज चाहते थे कि हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी जाएगी. वहीं काफी सारे फैंस की भी यही मुराद थी कि उन्हें कप्तानी मिले. आखिरकार ऐसा चाहने वालों की मुराद तो बीसीसीआई ने पूरी कर दी. लेकिन, कुछ ट्रोलर्स इस फैसले पर भड़क गए हैं.

इसके पीछे की बड़ी वजह यह भी है कि भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ टी-20 के लिए उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ही टीम के कप्तान के रूप में चुना गया है. वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है. हार्दिक को कप्तानी सौंपने के बाद फैंस का एक गुट काफी खुश है लेकिन, दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं जो उन्हें कप्तानी दिए जाने से नाखुश हैं और बीसीसीआई पर सवाल उठा रहे हैं.

कुछ इस तरह फैंस जता रहे हैं नाराजगी

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाए जाने को लेकर कई फैंस का मानना है कि कप्तानी को ही मज़ाक बनाकर रख दिया है हर किसी को मेजबानी सौंप दी जा रही है. एक फैन ने कहा कि आजकल कप्तानी मिलना कितना आसान हो गया है कि हर कोई कप्तान बन रहा है. बीसीसीआई को इस बारे में गहन चिंतन करने की जरूरत है.

Hardik Pandya को लेकर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं