"इनको बच्चों के साथ खिलाओ", आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 2 रन से जीतने पर ट्रोल हुई टीम इंडिया, आ गई मीम्स की बाढ़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs IRE: "इनको बच्चों के साथ खिलाओ", आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 2 रन से जीतने पर ट्रोल हुई टीम इंडिया

18 अगस्त को भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला गया। डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर दोनों टीम का आमना-सामना हुआ, लेकिन बारिश के कारण मुकाबले का नतीजा डीएलएस पद्धति के तहत निकालना पड़ा। जिसकी वजह से भारतीय टीम ने मुकाबले पर दो रन से कब्जा किया। लेकिन मैच (IND vs IRE) के परिणाम से फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे और पूरी टीम को जमकर ट्रोल किया।

IND vs IRE: टीम इंडिया ने किया मैच पर कब्जा

IND vs IRE

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी आयरलैंड (IND vs IRE) ने सात विकेट के नुकसान पर 139 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारतीय टीम 6.5 ओवर में 47 रन बना सकी। लेकिन बारिश के चलते मुकाबला आगे नहीं बढ़ सका। इसलिए मैच का परिणाम डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकालना पड़ा और भारत ने दो रन से जीत दर्ज़ की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आयरलैंड की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। बैरी मैक्कार्थी के अलावा कोई भी खिलाड़ी रन नहीं बना सका।

उनकी अर्धशतकीय पारी की बदौलत आयरलैंड (IND vs IRE) सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट निकाली। यशस्वी जायसवाल ने 24 रन बनाकर आउट हुए, जबकि तिलक वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। ऋतुराज गायकवाड 19 रन और संजू सैमसन एक रन बनाकर नाबाद रहें। हालांकि, फैंस मैच के परिणाम से खुश नहीं हुए और उन्होंने पूरी भारतीय टीम को खूब ट्रोल किया।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

IND vs IRE: टीम इंडिया हुई ट्रोल

https://twitter.com/CricCrazy__/status/1692585613869080803?s=20

https://twitter.com/Peak_Kohli/status/1692585656739062085?s=20

https://twitter.com/ritik_______raj/status/1692585769473560941?s=20

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

jasprit bumrah Sanju Samson IND vs IRE IND vs IRE 2023