IND vs HKG: एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से महिला इमर्जिंग टीम कप का आयोजन हो रहा है. जिसमें भारतीय महिला A टीम ने हांगकांग महिला A टीम को हराकर इतिहास रच दिया. भारतीय महिला A टीम ने टी-20 मैच में शानदार खेल दिखाते हुए हांगकांग महिला A टीम को 9 विकेट से हरा दिया. खास बात यह रही कि इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने अपना जलवा दिखाया और हांगकांग की टीम को 37 रन पर ही ढेर कर दिया. जवाब में टीम इंडिया (Team India) ने मुकबले को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट श्रेयांका पाटिल ने झटके.
IND vs HKG: केवल 37 रन पर सिमट गई हांगकांग
गौरतलब है कि इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हांगकांग की टीम ने खराब बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया. हांगकांग की टीम केवल 14 ओवर में 37 रनों पर ही सिमट गई. हांगकांग की ओर से सबसे ज्यादा रन मैरिको हिल .ने बनाए उन्होंने 19 गेंद में 14 रन बनाए. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज़ नताशा माइल्स ने 2 रन, शांजीन शहज़ाद 1 रन, मैराना लैम्लो 5 रन, इसके अलावा टीम के चार बल्लेबाज़ मरीना लैम्प्लो, एलिसा हर्बड, मरियम बीबी, बेट्टी चान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई और हांगकांग की टीम 37 रन पर ही ढेर हो गई.
Team India ने 5.2 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
भारत और हांकांग (IND vs HKG) के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में 38 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने केवल 5.2 गेंद में ही मैच को अपने नाम कर लिया. हालांकि कप्तान श्वेता सहरावत ने 2 रन बनाए और टीम का साथ छोड़कर पवेलियन की राह निकल पड़ी. वहीं सलामी बल्लेबाज़ यू छेत्री ने 15 गेंद में 16 रनों का नाबाद पारी खेली. इसके अलावा गोंगड़ी तृषा ने भी 19 रन बनाकर भारतीय महिला A टीम को जीत दिला दी. इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया.
IND vs HKG: श्रेयंका पाटिल ने झटके पांच विकेट
भारतीय महिला A टीम की ओर से श्रेयंका पाटिल ने हांगकांग महिला A टीम का धागा खोल दिया. श्रेयंका पाटिल ने इस मैच में 3 ओवर के स्पेल में 2 रन खर्च कर 5 बल्लेबाज़ो को अपना शिकार बनाया. उनकी धारदार गेंदबाज़ी के आगे हांगकांग की टीम बुरी तरह बिखर गई. श्रेयंका पाटिल की शानदार गेंदबाज़ी के पर भारतीय टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया. श्रेयंका पाटिल के अलावा मन्नत कश्यप और पार्शवी चोपड़ा ने 2-2 विकेट को अपने नाम किया.