IND vs ENG तीसरे टेस्ट से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, एकसाथ ये 4 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर
Published - 06 Feb 2024, 06:19 AM

Table of Contents
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 मैच खेले जा चुके हैं. हैदराबाद में खेला गया पहला टेस्ट जहां इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था वहीं विशाखापत्तनम में हुए दूसरे टेस्ट को भारतीय टीम ने 106 रन के बड़े अंतर से जीत सीरीज में 1-1 की बराबरी की. सीरीज का तीसरा टेस्ट 15 से 19 फरवरी तक राजकोट में खेला जाना है. इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम की मुश्किल बढ़ गई है.
IND vs ENG: बाहर हो सकते हैं 4 खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Virat-Kohli-1.webp)
राजकोट टेस्ट में भारतीय टीम को 4 बड़े झटके लग सकते हैं. ये 4 खिलाड़ी टेस्ट और इस सीरीज की जीत में भारत के लिए बेहद अहम हैं. इसलिए इनके टीम से बाहर होने की खबर ने मुश्किल बढ़ा दी है. तीसरे टेस्ट से जो 4 खिलाड़ी बाहर रह सकते हैं वे विराट कोहली, केएल राहुल , रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह.
IND vs ENG: इन वजहों से होंगे बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Jasprit-Bumrah-.jpg)
विराट कोहली ने सीरीज के पहले दो टेस्ट से खुद को निजी कारण का हवाला देते हुए बाहर कर लिया था. तीसरे टेस्ट में वे लौटेंगे या नहीं इस पर कोई स्पष्टीकरण फिलहाल नहीं आया है. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल इंजरी की वजह से दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे और उनकी फिटनेस को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं आई है जिससे तीसरे टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों के खेलने को लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई है. वहीं दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत अगले टेस्ट से आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह मोहम्मद सिराज की प्लेइंग XI में वापसी हो सकती है.
IND vs ENG: ब्रेक पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Ben-Stokes.png)
राजकोट टेस्ट से पहले भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलों के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम अबुधाबी पहुँच गई है. अब वे सीधे 15 फरवरी के ठीक पहले राजकोट पहुँचेंगे. इंग्लैंड के लगभग 1 सप्ताह के लिए अबुधाबी जाने का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंढ़ या फिर यूएई की स्पिन पिचों पर अभ्यास अहम कारण हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- भारतीय पिच पर उठ रहे सवालों पर भड़के राहुल द्रविड़, गांगुली समेत इन आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब
Tagged:
kl rahul Virat Kohli ravindra jadeja jasprit bumrah Ind vs Eng