कब, कहां और कितने बजे से देख सकते हैं ENG vs IND के बीच खेला जाने वाला 5वां टेस्ट मैच, यहां जानिए पूरी डीटेल्स
Published - 01 Jul 2022, 06:06 AM

Table of Contents
IND vs ENG के बीच पांचवां टेस्ट शुक्रवार (1 जुलाई) से एजबेस्टन में शुरू होगा। भारत अब 2-1 से आगे है। इंग्लैंड की टीम 2021 के मुकाबले से बिल्कुल अलग है। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था। दूसरी ओर, टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। सीरीज अपने नाम करने के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है। तो आइए जानते हैं कि कब, कहां, कितने बजे और कैसे देख सकते हैं अब ये रोमांचक मैच…
IND vs ENG: टेस्ट मैच में बुमराह संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कमान
टीम इंडिया के लिए ये टेस्ट मुकाबला काफी कठिन होने वाला है। दरअसल, टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। वह अब तक रिकवर नहीं कर पाए हैं और होटल में आइसोलेट हैं। ऐसे में उनकी जगह टीम की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं।
इसके अलावा इंग्लैंड टीम की मौजूदा फॉर्म भी भारतीय खिलाड़ियों की सबसे बड़ी मुसीबत है। टीम के नई कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लिश टीम विरोधी टीम को धूल चटाती हुई नजर आ रही है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इंडिया ये मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम कर पाती है या नहीं।
कब, कहां और कितने बजे देख सकते हैं IND vs ENG 5th टेस्ट मैच
कब खेला जाएगा IND vs ENG टेस्ट मैच?
IND vs ENG के बीच पांचवां टेस्ट मैच 1 जुलाई से 5 जुलाई तक खेला जाएगा। इंडिया बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच शुक्रवार 1 जुलाई से शुरू होगा।
कहां पर खेला जाएगा ये मैच?
इंडिया बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट मैच इंग्लैंड के बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे होगी।
कौन से चैनल मैच का ब्रॉडकास्ट करेंगे?
अगर आप इस मुकाबले को टीवी पर देखना चाहते हैं तो सोनी स्पोर्ट्स के पास इंग्लैंड में खेले जाने वाले मैचों के प्रसारण अधिकार हैं। टेस्ट मैच सोनी 1 और सोनी 1 एचडी पर दिखाया जाएगा। वहीं, यूके में मैचों का प्रसारण स्काई स्पोर्ट्स - मेन इवेंट और स्काई क्रिकेट चैनलों पर किया जाएगा। प्रसारण यूके समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा।
कहाँ देख सकते हैं IND vs ENG टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
अगर आपको ये निर्णायक मुकाबला को स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप पर देखना है तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलाइव करेगा। सोनीलाइव पर देखने के लिए आपको इसका सब्स्क्रिप्शन खरीदना पड़ेगा। इसके अलावा यूके में लाइव स्ट्रीम स्काई गो ऐप पर उपलब्ध होगी।
Tagged:
Ind vs Eng IND vs ENG 2022ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर