इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार, केएल राहुल बने कप्तान, रोहित-विराट-बुमराह को आराम

इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) भारत को वनडे सीरीज खेलना है। लेकिन, इस श्रृंखला में सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह आराम लेने वाले हैं। ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी में कैसी होगी टीम.....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India ,  IND vs ENG  , KL Rahul

IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया को घर में इंग्लैंड का सामना करना है। पहले दोनों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद वनडे सीरीज होगी। यह वनडे सीरीज काफी अहम है। क्योंकि इसके तुरंत बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है।इस वनडे सीरीज में जिन खिलाड़ियों का चयन होगा। लगभग उन्हीं खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिल सकता है।

ऐसे में देखना होगा कि बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ किन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। खबर ये भी है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। ऐसे में केएल राहुल को बड़ी जिम्मेदारी देने के बारे में सेलेक्टर्स सोच सकते हैं और उनके नेतृत्व में कैसी होगी टीम आइये डालते हैं उस पर एक नजर....?

IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल करेंगे कप्तानी!

KL Rahul Captain

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) वनडे सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह आराम लेने वाले हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है। ऐसे में जब ये तीनों आराम लेंगे तो सीनियर होने के नाते केएल राहुल भारत की कप्तानी कर सकते हैं। क्योंकि वनडे फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन अच्छा है। साथ ही वह सीनियर खिलाड़ी हैं। ऐसे में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम की जिम्मेदारी मिल सकती है।

जायसवाल को मिल सकता है डेब्यू

बात अगर दूसरे खिलाड़ियों की करें तो यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ(IND vs ENG)  वनडे सीरीज में चुना जा सकता है। क्योंकि इस खिलाड़ी ने  टेस्ट और टी20 के दोनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में चयनकर्ता इस खिलाड़ी को वनडे में भी आजमा सकते हैं। ताकि वह भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सके। इसके अलावा संजू सैमसन को भी चुना जा सकता है।  

श्रेयस अय्यर कर सकते हैं वापसी

मालूम हो कि श्रेयस अय्यर लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, जिसकी वजह से अय्यर को मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज भी आराम ले सकते हैं।

अगर वह आराम लेते हैं तो उनकी जगह इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG)  तेज गेंदबाज के तौर पर मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को चुना जा सकता है। इनके अलावा स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर के साथ रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को चुना जा सकता है।

 IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड 

केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढ़िए : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई टीम, 18 सदस्यीय दल में 6 विकेटकीपर को मौका

team india Ind vs Eng kl rahul Rohit Sharma