इंग्लैंड दौरे के बीच टीम इंडिया को मिला नया उप-कप्तान, इस दिग्गज खिलाड़ी को किया रिप्लेस
Published - 15 Jul 2025, 01:33 PM | Updated - 15 Jul 2025, 01:48 PM

Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जोरदार भिड़ंत देखने को मिल रही है. शुभमन गिल और बेन स्टोक्स ने शानदार कप्तानी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर जान फूंक दी है. फैंस को इस सीरीज में एशेज सीरीज से ज्यादा रोमांच देखने को मिल रहा है.
लॉर्ड्स टेस्ट में, एक्शन, ड्रॉमा और इमोशन सब कुछ देखने को मिला, वहीं अब चौथा टेस्ट मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में 23 जुलाई को खेला जाएगा. उससे पहले टीम इंडिया (Team India) को नया उपकप्तान मिलने जा रहा है जो स्टार बल्लेबाज को रिप्लेस कर सकता है. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...
मैनचेस्टर टेस्ट में Team India को मिलेगा नया उपकप्ततान
मैनचेस्टर में 23 जुलाई को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें अभी 1 सप्ताह का समय बाकी है. लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया (Team India) को नया उपकप्तान मिल सकता है. बता दें कि कप्तान के रूप में शुभमन गिल को चुना गया. लेकिन, उनके डिप्टी यानी उपकप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना गया था.
लेकिन, पंत लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए, विकेटकीपिंग के दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई थी. जिसकी वजह से ऋषभ पंत को मैदान से बाहर जाना पड़ा और ध्रुव जुरेल को बैकअप के रूप में बुलाया. यही कराण है कि पंत का चौथे टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ. अगर, पंत बाहर होते हैं तो उनकी जगह भारत (Team India) को चौथे टेस्ट में नया उपकप्तान मिल सकता है.
उपकप्तान ऋषभ पंत को ये खिलाड़ी करेगी रिप्लेस
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर अच्छी खबरें नहीं आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लॉर्ड्स टेस् (IND vs ENG) में चोटिल हुए पंत को मैनचेस्टर टेस्ट में आराम दिया जा सकता है अगर भारतीय कीपर पूरी तरह से फिट नहीं पाए जाते हैं. तो ऐसे में उपकप्तान ऋषभ पंत की जगह कौन लेगा. बता दें कि जब पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे तो केएल राहुल (KL Rahul) को उपकप्तानी का भार सौंपा गया था.
ऐसे में आगामी टेस्ट में केएल राहुल को उपकप्तान के रूप में देखा जा सकता है जो शुभमन गिल की अनुपस्थिति में हाजिर रहेंगे. इससे पहले उन्हें बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में कप्तानी करते हुए देखा जा चुका है. बता दें कि साल 2022 में विराट कोहली पीठ की चोट के कारण बाहर हुए केएल राहुल कप्तान बने. लेकिन, उनकी कप्तानी में भारत को 7 विकेट से हार मिली थी.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड
भारतीय टीम : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव
यह भी पढ़े : मैनचेस्टर टेस्ट में कुलदीप यादव की टीम इंडिया में एंट्री, इस पर्ची खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर