भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 28 मार्च को पुणे के मैदान पर खेला जाएगा। मैच के दौरान भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) दोनों जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बड़े रिकार्ड बन सकते हैं। इसी क्रम में हम बात करेंगे 8 ऐसे संभावित रिकार्ड के बारे में जो तीसरे वनडे मैच में बन सकते हैं।
IND vs ENG: तीसरे वनडे मैच में बनने वाले संभावित रिकार्ड पर एक नजर :
1. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाले तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ अपनी 55वीं जीत का मौका होगा. वहीं इंग्लैंड के पास 44वीं जीत का मौका होगा. दोनों टीमें वनडे क्रिकेट में 102 मैच में आमने-सामने थी, जिसमें 54 मैचों में भारत और इंग्लैंड ने 43 जीते हैं. दोनों टीमों के बीच 2 मैच टाई और 3 मैच बेनतीजा रहे हैं।
2. अगर जिस मैदान पर मैच खेले जा रहें हैं इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों के आंकड़ों पर नजर डाले तो पुणे क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कुल 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 2 मैच जीते हैं और जबकि इंग्लैंड को 1 मैच मे जीत मिली है। आगामी मैच में इस मैदान पर भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ तीसरी जीत का मौका होगा. वहीं इंग्लैंड टीम के पास भारत के खिलाफ अपनी दूसरी जीत का मौका होगा.
3. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाले अगले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा अगर इस मैच में 6 छक्के लगाते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 250 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
4. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक है. अगर वह इस मैच में शतक बनाते हैं, तो वह 71 अंतरराष्ट्रीय शतक के साथ रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे।
5. आगामी मैच में अगर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को इस वनडे मैच में डेब्यू का मौका मिलता है, तो वह भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले 235वें खिलाड़ी बनेंगे।
6. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाले अगले मैच में अगर भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 14 छक्के लगाते हैं, तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 450 छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे, उनसे पहले यह करनामा क्रिस गेल और ब्रेडन मैक्कुलम ने किया है।
7. टीम इंडिया अगर सीरीज का तीसरा वनडे मैच हारती है, तो वह सीरीज भी हार जाएगी. उसकी यह लगातार तीसरी वनडे सीरीज हार होगी। इससे पहले भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। अगर ऐसा होता है, तो यह कप्तान कोहली का एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड माना जाएगा।
8. जोस बटलर अगर इस मैच में 143 रन की पारी खेलते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे, वह वनडे में 4000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के 11वें बल्लेबाज बनेंगे।