IND vs ENG: भारत की टीम को आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरान भारत की टीम इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। यह टेस्ट सीरीज WTC के नए चक्र की पहली सीरीज होगी। इस सीरीज को लेकर चर्चा है कि रोहित शर्मा इसे मिस कर सकते हैं।
इसके अलावा इंग्लैंड सीरीज में दो खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। अब ये दो खिलाड़ी कौन हैं। रोहित क्यों मिस कर सकते हैं और उनकी जगह बीसीसीआई किसे जिम्मेदारी दे सकता है। ऐसे में आइए आपको विस्तार से बताते हैं
IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए इन दो खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/02/lGON8eJyrGbIrPFOp6aR.jpg)
आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी नहीं मिलेगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले सकते हैं। यही वजह है कि वह कप्तान के तौर पर भी नजर आएंगे। अगर रोहित कप्तान नहीं होते हैं तो जसप्रीत बुमराह इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए मजबूत दावेदार हैं। इंग्लैंड सीरीज में करुण नायर और अजिंक्य रहाणे को मौका मिल सकता है।
IND vs ENG सीरीज में करुण नायर की वापसी
आपको बता दें कि करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा खेल दिखाया था। नायर ने विदर्भ के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी में नौ मैचों में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और एक अर्धशतक लगाया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी यही फॉर्म बरकरार रखा और 57.33 की औसत से 860 रन बनाए थे।
इस दौरान उन्होंने चार शतकीय पारियां खेली थीं। उन्होंने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में 132 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इतने अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें टीम इंडिया में वापसी का इनाम मिल सकता है।
IND vs ENG सीरीज में अजिंक्य रहाणे को भी मौका मिल सकता
करुण नायर ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए 2017 में खेला था। उसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके चुने जाने के संकेत मिल रहे हैं। दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी कि करुण को इंडिया ए के साथ इंग्लैंड भेजा जा सकता है, जो साफ संकेत दे रहा है। उनका टीम इंडिया में चयन हो सकता है। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे को मौका मिल सकता है। वह आईपीएल में भी अच्छी फॉर्म में हैं, जिसका फायदा मिल सकता है।
IND vs ENG इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए संभावित 17 सदस्यीय टीम इंडिया का स्क्वाड
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, करुण नायर, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, साई किशोर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद शमी, आकाश दीप।
ये भी पढ़िए :एक पारी में 10 विकेट ले चुके गेंदबाज की CSK में नहीं कोई कद्र, IPL 2025 में पानी पिलाने को है मजबूर, मौका देने को राजी नहीं धोनी